मंदसौर जिलासीतामऊ
आजादी महोत्सव पर प्रतिमा एवं समीप स्मारकों विशेष स्वच्छता की गई

आजादी महोत्सव पर प्रतिमा एवं समीप स्मारकों विशेष स्वच्छता की गई
सीतामऊ -15 अगस्त आजादी महोत्सव उपलक्ष्य में नगर परिषद सीतामऊ द्वारा नगर के श्री राम विद्यालय परिसर के आजादी शौर्य के प्रतीक स्मारकों लदुना चौराह महाराणा प्रताप की प्रतिमा एवं समीप स्मारकों व परिसरों में नप. सभापति विवेक सोनगरा की उपस्थिति में विशेष स्वच्छता की गई इस अवसर पर सभापति विवेक सोनगरा द्वारा स्वयं भी श्रमदान किया गया एवं नगरवासियों से आवाहन किया कि सीतामऊ नगर में 14 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे माँ मोड़ीमाताजी मंदिर से भव्य तिरंगा यात्रा प्रारंभ होगी, समस्त नगरवासी एवं समस्त देशभक्तों से सम्मिलित होने का आग्रह किया, इस अवसर पर स्वच्छता मित्र, नगर परिषद प्रशासन उपस्थित रहा।