सीतामऊ पुलिस द्वारा कथा पांडाल से सोने की चैन लुटने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 05 महिला आरोपी गिरफ्तार एक चैन जप्त की

सीतामऊ पुलिस द्वारा कथा पांडाल से सोने की चैन लुटने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 05 महिला आरोपी गिरफ्तार एक चैन जप्त की
श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनन्द के द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो को संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतू एवं ऐसे अपराधियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये है जो इसी तारतम्य मे आज दिनांक 18.07.2025 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील व एस डी ओ पी सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय के द्वारा गठित टीम को थाना सीतामउ पर घटीत सम्पत्ति संबंधी अपराध मे उनि भीम सिंह राठौर एवं पुलिस बल द्वारा दिनांक 17.06.2025 को गोशाला ग्राउन्ड कथा पांडाल सीतामऊ से लुटी गई सोने की चैन बरामद कर आरोपीया महिलाओ को गिरफ्तार कर सोने की 12.43 ग्राम वजन की सोने का चेन बरामद करने ने मे सफलता प्राप्त की है।
17/07/2025 को फरियादीया नर्मदा बाई पति रामगोपाल मांदलिया उम्र 65 साल निवासी सीतामऊ द्वारा रिपोर्ट कि उक्त दिनांक को सुबह अपने बेटे व बहु तथा अन्य महिलाओ के साथ सीतामऊ मे चल रही शिव महा पुराण कथा सुनने गई थी कथा समाप्त होने के पश्चात रुद्राक्ष एवं प्रसादी वितरण के लिए लाईन मे लगी हुई थी रुद्राक्ष प्राप्त करने के पश्चात वापस बाहर की तरफ आते समय आस पास चार महिलाए चारो तरफ खडी हो गई ओर एक महीला ने नर्मदा बाई का हाथ पकडा व खीचा व मुँह पर मुक्का मार जबरजस्ती गले से सोने की चेन खीच ली तथा उसी कथा पांडाल से अन्य दो महिलाओ मुन्नी देवी पति नाथुलाल पालीवाल निवासी सीतामऊ तथा गीताबाई पति नानालाल शिवदासीया निवासी सीतामऊ के गले से भी सोने की चेन जबरजस्ती छीन ली जो थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 466/2025 धारा 309(6),115(2),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गई दोराने विवेचना घटना स्थल से की गई पतारसी व सुक्ष्म विवेचना के आधार पर घटना का खुलासा करते हुए महिला आरोपीयो को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन बरामद की।
गिर. आरोपी-
– 01. रविना पति सोनु मालवीय जाति बाछडा उम्र 28 साल नि. ग्राम हाडी पीपलिया बाछडा डेरा थाना मनासा
02. लक्ष्मी पति दिपक मालवीय बाछडा उम्र 40 साल निवासी ग्राम हाडीपिपलीया बाछडा डेरा थाना मनासा
03. दिपीका पिता दिपक मालवीय बाछडा उम्र 20 साल निवासी ग्राम हाडीपिपलीया बाछडा डेरा थाना मनासा
04. दुर्गा बाई पति विशाल मालवीय बाछडा उम्र 28 साल निवासी ग्राम हाडीपिपलीया बाछडा डेरा थाना मनासा
05. अमरी बाई पति सुरेश मालवीय बाछडा उम्र 40 साल निवासी ग्राम हाडीपिपलीया बाछडा डेरा थाना मनासा जिला निमच
जप्त मश्रुका- एक सोने कि चैन 12 ग्राम किमती 1 लाख रुपये
उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी थाना सीतामऊ, उनि भीम सिंह राठौर, उनि विकास गेहलोत, सउनि प्रदिप मिश्रा, प्र.आर.139 मनोहर मसानिया, आर. 416 अनिल शर्मा, आर. 17 नरेन्द्रसिंह, आर. 397 राहुलसिंह, आर.378 नन्दकिशोर वर्मा, आर.839 मनिष पाटीदार, आर.832 राहुल सियार, आर. 705 लखन धनगर, आर.377 देवकिशन डांगी म.आर. 712 ग्रीष्मा पंवार, म. आर. 187 सरीता पाटीदार का विशेष योगदान रहा।