युवा संगम में 8 कंपनियों द्वारा 102 युवाओं को रोजगार हेतु ऑफर लेटर प्रदान किया

स्वरोजगार हेतु 18 लाख का कैश क्रेडिट लिमिट चेक एवं उद्यम क्रांति योजनांतर्गत 5 लाख का ऋण प्रदान किया
मंदसौर। जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर द्वारा मंगलवार को युवा संगम शासकीय आईटीआई निपानिया मेघराज नयाखेडा बायपास मंदसौर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ आईटीआई में वृक्षारोपण के साथ किया गया। युवा संगम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, एलडीएम श्री संजय मोदी एवं जिला रोजगार अधिकारी, बैंकर्स, युवा मौजूद थे।
जिला रोजगार अधिकारी श्री मुकेश मौर्य द्वारा बताया गया कि युवा संगम में उपस्थित 8 कंपनियों द्वारा कुल 250 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन लिए गए। 198 युवाओं ने रोजगार हेतु आवेदन किया। पंजीकृत आवेदकों में से कंपनीयों द्वारा 102 युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया गया।अप्रेंटिशिप हेतु उपस्थित 1 कंपनी द्वारा कुल 27 प्रशिक्षुओ का चयन किया गया। साथ ही अन्य शासकीय विभाग की स्वरोजगार योजनान्तर्गत ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वरोजगार हेतु 18 लाख का कैश क्रेडिट लिमिट चेक लाभार्थी को वितरित किये गए एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा युवा उद्यम क्रांति योजनांतर्गत कुल 5 लाख का ऋण वितरण किया गया।
=============