आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं का नेत्र परीक्षण किया गया

=
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं का नेत्र परीक्षण किया गया

महिला बाल विकास संचालनालय से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के नेत्र परीक्षण हेतु कैंप आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए थे, ।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा केंद्र की समस्त गतिविधियों को ऑनलाइन दर्ज किया जाता है, जैसे पोषण ट्रैकर एप एवं संपर्क एप में एवं प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के आवेदन भी कार्यकर्ता द्वारा मोबाइल में एप में दर्ज किए जाते हे । इस हेतु कैंप का आयोजन एस डी एम राहुल चौहान के निर्देशन में आयोजित किया गया ।
शिविर में गरोठ में 123 के नेत्र परीक्षण एवं बी एम आई , बीपी, शुगर की जांच की गई एवं उसमें एक मोतियाबिंद एवं 57 चश्मे लगने वाले मरीज निकले ।
शामगढ़ हॉस्पिटल में जांच में 214 का परीक्षण हुआ, जिसमें 1 मोतियाबिंद एवं 127 चश्मे हेतु मरीज निकले ।
नेत्र परीक्षण कपिल वेद एवं उमेश गेहलोद एवं उनकी टीम द्वारा किया गया । गरोठ 1 एवं गरोठ 2 परियोजना की कार्यकर्ता सहायिका एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे । गरोठ कैंप में पर्यवेक्षक रेखा सोनी, शोभा धमांनिया, मंजू गुप्ता उपस्थित रहे । शामगढ़ कैंप में प्रभारी परियोजना अधिकारी चंदा राय एवं गरोठ प्रभारी परियोजना अधिकारी रीना झिंझोरिया उपस्थित रही ।
=============