विवेकानंद विद्यालय सीतामऊ के छात्र /छात्राओं ने जूडो कराते में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया

विवेकानंद विद्यालय सीतामऊ के छात्र /छात्राओं ने जूडो कराते में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया
सीतामऊ -विवेकानंद सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ के छात्र /छात्राओं ने जूडो कराते में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त मार्शल आर्ट की ये प्रतियोगिता दिनांक 06.07.2025 को मंदसौर में आयोजित हुई ।इसी संस्था के छात्र /छात्राओं ने हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम की कक्षा 10th एवं 12th की बोर्ड परीक्षा में नगर में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देकर परिवार नगर एवम् विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया ।कक्षा 12th बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण 14 टॉपर छात्र शासन द्वारा छात्र प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप हेतु 25,000 हजार की राशि से लाभान्वित हुए।
खेल जगत में जूडो कराते में इसी विद्यालय के पूर्व छात्र जिला ,प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक अपने सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन से अवॉर्ड प्राप्त करने में कामयाब हुए । एक छात्र दीपक प्रजापत नेपाल में कराते के श्रेष्ठ प्रदर्शन में सम्मानित होकर आया ।
सभी प्रतिभाशाली छात्रों की इस उपलब्धि पर नगर एवं ग्रामीण अंचल के अभिभावकों को संस्था की ओर से बधाईयां। छात्रों के उज्जवल भविष्य की अनन्त मंगल कामनाएं ।



