मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ

*जीतू पटवारी पर झूठी एफआईआर वापस लो

जीतू पटवारी पर झूठी एफआईआर वापस लो

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी के ऊपर जिला अशोकनगर के थाना मुंगावली में झूठी एफआईआर दर्ज के विरोध में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ के नेतृत्व में लदुना चौराहा सीतामऊ पर कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर,नारेबाजी कर रैली के रूप में सीतामऊ थाना परिसर में पहुंचकर थाना प्रभारी महोदय मोहनलाल मालवीय सीतामऊ को पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन का वाचन नगर अध्यक्ष संग्राम सिंह राठौर ने किया व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश चंद्र रावटी ने मांग की की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ऊपर झूठी एफआईआर को रद्द किया जाये,जिस व्यक्ति पर अत्याचार हुवा वहीं व्यक्ति वीडियो में स्पष्ट रूप से जीतू पटवारी को अपनी आप बीती सुना रहा है उसके साथ हुई सारी घटना का विवरण बता रहा है उसके बाद भी जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज करना एक राजनीतिक षड्यंत्र है प्रदेश में लगातार दलित,आदिवासी एवं पिछड़ों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं और जब-जब विपक्ष के द्वारा उनकी आवाज सड़क और सदन में उठाई जाती हैं तो सरकार के द्वारा उस आवाज को दबाने का काम किया जाता है जीतू पटवारी के ऊपर दर्ज एफआईआर राजनीति से प्रेरित हैं विपक्ष की आवाज को दबाने का यह एक षड्यंत्र है यदि एफआईआर रद्द नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी जीतू पटवारी के सम्मान में सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी उसकी सारी जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की रहेगी।

इस अवसर पर रामेश्वर जामलिया, दिनेश सेठिया, रामनारायण सूर्यवंशी,भागीरथ भंभोरिया,प्रकाश पटवारी,भेरुलाल राठौर,रमेश मालवीया,पवन शर्मा, बंसीलाल फरक्या, भंवरलाल जाट, लक्ष्मण सिंह डाबड़ी, संजय वर्मा,धर्मेंद्र शर्मा,भेरूलाल सूर्यवंशी,कर्मवीर सिंह भाटी,जितेंद्र सिंह सुरखेड़ा,मिथुन शर्मा,राहुल भंभोरिया, नारायण सिंह महुवी, भागीरथ मुंडलाफौजी,पृथ्वी पाल सिंह आक्या,संजय जैन,दशरथ रामखेड़ी,बालमुकुंद धनगर,रंगलाल पटेल,दिनेश पाटीदार,रतनलाल सूर्यवंशी,बबलू पाटीदार,विशाल नाटाराम,मांगीलाल सूर्यवंशी,मुकेश सूर्यवंशी,अनुराग जाट एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}