नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 22 जून 2025 रविवार

////////////////////////////////

अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ सम्पूर्ण नीमच जिला हजारो की संख्या में लोगों ने किया योग एवं प्राणायाम

मुख्‍य अतिथि विधायक श्री परिहार एंव कलेक्टर,एसपी हुए शामिल

नीमच 21 जून 2025,जिले में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला, तहसील एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर योग एवं प्राणायाम के कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधिगण, स्वंयसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं योग संस्थाओं, अधिकारी-कर्मचारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ चढकर बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लेकर योग और प्राणायाम किया। जिले में हजारो की संख्या में लोगों द्वारा योग एवं प्राणायाम करने की जानकारी मिली है।

एक पृथ्‍वी एक स्वास्‍थ्‍य के लिए योग थीम पर जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम शनिवार 21 जून 2025 को जिला मुख्यालय नीमच के सी.एस.व्‍ही.अग्रोहा भवन नीमच में आयोजित किया गया। मुख्‍य अतिथि नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, , कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एंव एसपी श्री अंकित जायसवाल ने योग एवं प्राणायाम के कार्यक्रम में शामिल होकर योग एवं विभिन्न आसनों के साथ प्राणायाम किया। योग साघक श्री रवि पोरवाल ने योग एवं प्राणायाम के विभिन्न आसनों को प्रस्तुत किया।

सी.एस. व्‍ही.अग्रोहा भवन नीमच में मंच के साथ ही प्रोजेक्टर, एलईडी स्क्रीन, पर केंद्र स्तरीय एवं राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंन्‍द्र मोदीजी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा लाईव प्रसारण भी किया गया।जिसे उपस्थितजनों ने देखा व सुना। योग कार्यक्रम में विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं ने अपनी भागीदारी की। मुख्य रूप से स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थीगण, शासकीय अधिकारी कर्मचारीगण, एवं योग प्रेमियों, योग संस्थाओं के पदाधिकारियों, सहित विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एसडीएम श्री संजीव साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया . जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुजानमल मांगरिया,डीपीसी श्री दिलीप कुमार व्यास एवं शिक्षकगण तथा विभिन्न योग संस्थाओं से जुडे योग प्रेमी भी उपस्थित थे। प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मांगरिया ने सभी अतिथियों को स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन अरुण सोलंकी ने किया अंत में आभार जिला शिक्षा अधिकारी ने किया।

=============

जिले में अब तक औसत 136.95 मि.मी. वर्षा दर्ज

नीमच 21 जून 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 136.95 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 28.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 118.6 मि.मी., जावद में 162 मि.मी., सिंगोली में 154.2 मि.मी. एवं मनासा में 133मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में एक मि.मी.जावद में 77 मि.मी. एवं मनासा में 6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

जिले में 21 जून 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 14 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 21.6, जावद में 18, एवं सिंगोली में 16.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। मनासा में काई वर्ष दर्ज नही की गई ।

============

युवा काॅंग्रेस चुनाव में वोटिंग प्रारंभ , मान मनोव्वल का दौर शुरू
युवा काॅंग्रेस चुनाव में  नहीं होती हार जीत, मतदान के आधार पर बनते है पदाधिकारी
परिणाम में नहीं होती हार जीत, मतदान के आधार पर बनते है पदाधिकारी
जिलाध्यक्ष सहित नीमच विधानसभा, शहर व ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष के लिये युवाओं ने संभाला मोर्चा

नीमच। मध्य प्रदेश युवा काँग्रेस चुनाव में 20 जून से वोटिंग प्रारंभ हो गई है। इस चुनाव की खासियत यह है कि इसमें हार जीत नहीं होती है। मतदान के आधार पर पदाधिकारी बनते है। इस प्रक्रिया से विवाद भी कम होता है। जो भी हो पर युवाओं की पूछ परख बड़ी है वहीं कांग्रेस से जुड़े लोगों में इस चुनाव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
प्रदेश सहित जिले के विभिन्न पदों के लिए युवा कॉंग्रेस चुनाव की वोटिंग (मतदान) 20 जून से प्रारंभ हुई जो 19 जुलाई शाम 5 बजे तक एक माह तक चलेगी। वोटिंग इंडियन यूथ कांग्रेस (आईवायसी) एप के जरिए होगी। इसमें 18 से 35 वर्ष की आयु वाले ही चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। वोट देने का अधिकार उसी को मिलेगा जो पहले युवा काँग्रेस का सदस्य बनेगा इसके लिये उसे एप पर पूरी प्रक्रिया से गुजरते हुए अपनी आईडी भी अपलोड करना पड़ेगी। इसमें फर्जीवाड़े की कोई गुंजाईश नहीं है इसलिये सभी उम्मीदवारों अध्यक्ष बनने के लिये जमीनी धरातल पर रहकर वास्तविक मेहनत करना पड़ेगी।
नीमच जिले में अपना प्रभाव रखने वाले काँग्रेस नेता पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, प्रदेश काँग्रेस सचिव सत्यनारायण पाटीदार, समंदर पटेल, नीमच शहर ब्लाक अध्यक्ष एक राकेश अहीर, तरूण बाहेती, जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल आदि ये नेता ऐसे है जो निरंतर अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय है और ये अपने समर्थको को जिलाध्यक्ष पद पर आसीन करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।

सबसे अधिक मत पाने वाला बनता है अध्यक्ष
संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि चुनाव में मतदान के आधार पर पदाधिकारी बनेंगे। जिस पद के लिए जिसे जितने मत मिलेंगे, उसके आधार पर उसके पद का निर्धारण हो जाएगा। मान लीजिए प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सात अभ्यर्थी खड़े हैं, उसमें सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाला अध्यक्ष और उसके बाद मतों के आधार पर चार उपाध्यक्ष बनेंगे। इसी प्रकार परिणाम के बाद जिले में भी काँग्रेस संगठन द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार पदाधिकारी बनेंगे।

विधानसभा व शहर और ग्रामीण ब्लाक सहित जिलाध्यक्ष के लिये ये है उम्मीदवार
युवा काँग्रेस जिलाध्यक्ष के लिये वैभव अहीर नीमच, महेश यादव सुवाखेड़ा, राहुल जैन सिंगोली, मनमोहन (मन्नू बना) बांगरेड़, राहुल अहीर व अर्जुन गुर्जर ये सभी जावद विधानसभा से इनके अलावा नीमच शहर ब्लाक अध्यक्ष एक के लिये रजत सेठिया व सोहेल शेख वहीं ब्लाक दो में अंकित जाजोरिया (यादव), गौरव गोयल व रविन्द्र सिंह तीनों के बीच अध्यक्ष का मुकाबला है वहीं नीमच ग्रामीण में तीन ब्लाक है उसमें ब्लाक ग्रामीण एक के लिये मोहनलाल सुथार व पृथ्वीराज मेघवाल, नीमच ग्रामीण दो में दीपक नागदा व राजेश सेन वहीं जीरन नगर के लिये जितेन्द्र दास बैरागी व दिलीप राठौर के बीच अध्यक्षीय मुकाबला है वहीं नीमच विधानसभा अध्यक्ष के लिये यश लौहार व अजय यादव के बीच मुकाबला है इसमें दो उम्मीदवार और थे मनीष कदम व अर्जुन धनगर जिन्होंने यश लौहार के समर्थन में अपनी दावेदारी वापस ले ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}