शामगढ़ में सड़क पर बैठा किसान, निशुल्क वितरण सोयाबीन नहीं मिलने पर अधिकारी पर आरोप लगाए


शामगढ़-मंदसौर जिले के शामगढ़ में सुबह के समय कुछ किसान शासन के द्वारा चलाई जा रही निशुल्क योजना में सोयाबीन की 30 किलो की बोरी किसानों को बिजवारे के दिए दी जा रही है। देने से इनकार किया कहां खत्म हो गई। नाराज किसान सड़क पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे ग्राम सेवक प्रद्युमन मौर्य के द्वारा किसानों को नहीं दि धरने पर बैठे किसानों से मिलने आला अधिकारी पहुंचे और उनसे की चर्चा में सभी किसानों को दिलाया गए सभी किसानों को 30 किलो की बोरी वहीं इस मामले को लेकर ग्राम सेवक प्रद्युमन मौर्य से जाकर बात की तो वहां पर एक कमरे में किराए से लेकर शासन की बोरियों कमरे में रख रखा था और मामला बिगड़ता देख सभी किसानों को बुलाकर जो धरना दे रहे सभी किसानों को 30 किलो की बोरियां वितरण की गई परंतु ऐसा कौन सा चमत्कार हुआ कि अचानक से बोरिया कहां से आई और किसानों को दे दी गई