मंदसौरमध्यप्रदेश

मध्यभारत पश्चिम प्रांत की चार शाखाओं में प्रवास संपन्न, सुसनेर में गठन, आलोट में पौधारोपण, महिदपुर में गतिविधियां, शाजापुर में सेवा के लिए बढ़े हाथ 

 08 जून रविवार प्रातः 7 बजे से रात्रि 2 बजे तक रहा प्रवास

मंदसौर। भारत विकास परिषद मध्यभारत पश्चिम प्रांत कि संगठन एवं विस्तार पर चर्चा करने के लिए रीजनल संगठन सचिव श्री सुनील लवंगिकर के नेतृत्व में प्रांत अध्यक्ष श्री घनश्याम पोरवाल प्रांत महासचिव विनोद काला प्रांत संगठन सचिव श्री सुरेश दसानिया प्रांत नेत्रदान प्रभारी श्री संदीप चोपड़ा एवं शाखा पालक श्री कैलाश माहेश्वरी व श्री अजय शर्मा की उपस्थिति में 4 शाखाओं में प्रवास संपन्न हुआ।

नवीन शाखा सुसनेर के गठन के लिए डॉ संदीप चौपड़ा बहुत समय से प्रयत्नशील थे आज सुसनेर प्रवास पर वहां के संघचालक श्री द्वारकादास लढ़ा एवं रूपनारायण श्रीवास्तव एडवोकेट से भेंट कर शाखा गठन हेतु 29 जून का दिवस चुना एवं उसी दिन वहां एक स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया जाना तय हुआ।

       नवीन शाखा आलोट प्रवास पर वहां के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता, संस्थापक डॉ श्री सुनील चौपड़ा एवं सभी साथी प्रांत पदाधिकारियों के प्रवास से काफी खुश दिखे एवं उनमें एक नई ऊर्जा का संचार हुआ एवं वृक्षारोपण के साथ शाखा गतिविधि का संचालन प्रारंभ हुआ।

बहुत ही महत्वपूर्ण महिदपुर शाखा प्रवास पर वहां के सभी वरिष्ठजनों के अनुभव सुनने को मिले एवं शाखा में चल रही शाखा गतिविधियों की जानकारी श्री अंकुर भटेवरा ने दी अध्यक्ष श्री नारायणसिंह डोडिया, वरिष्ठ श्री ललित गार्डी एवं सरस्वती शिशु मंदिर में वहां के व्यवस्थापक अध्यक्ष एवं शाखा के सभी पूर्व अध्यक्ष उपस्थित रहे।

वरिष्ठ शाखा कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी ।जी हां हम शाखा शाजापुर प्रवास पर थे वहां के सभी पूर्व अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखकर मन गदगद हुआ इसी शाखा में देखने को मिला कि सभी अध्यक्ष का कार्यकाल दो वर्ष का रहा वर्तमान अध्यक्ष श्री रामकृष्ण पाटीदार के कार्यकाल का यह तीसरा वर्ष है।

प्रांत उपाध्यक्ष श्री विशाल झाला भी इस समय उपस्थित रहे।

सभी शाखाओं से चर्चा करते वक्त वहां के कार्यकर्ताओं को श्री सुनील लवंगिकर ने भारत विकास परिषद की कार्यशैली एवं संगठन को किस प्रकार से मजबूत कर सकते हे इस विषय पर अपने विचार रखे साथ ही गरीब परिवार सूची बनाने एवं परिवार को किस प्रकार से स्वावलंबी बनाया जाए विषय पर विशेष ध्यानाकर्षण कराया।

प्रांत अध्यक्ष श्री घनश्याम पोरवाल ने शाखाओं में चल रहे प्रोजेक्ट के विषयों पर जानकारी लेते हुए वहां नए कार्य किस प्रकार से खड़े किए जाए एवं कार्यों में आ रही बाधाओं को किस प्रकार से दूर किया जा सकता हे विस्तार से बताया साथ ही मेडिकल इक्यूपमेंट बैंक स्थापित करने पर जोर दिया।

प्रांत संगठन सचिव श्री सुरेश दसानिया ने संगठन विस्तार एवं संपर्क विषय पर अपने विचार के साथ साथ शाखा में बैंक अकाउंट एवं पेन कार्ड संबधी विषय रखे।

प्रांत महासचिव विनोद काला ने सभी शाखाओं से आग्रह किया वे अपने यहां अधिक से अधिक वृक्षारोपण,नेत्र शिविर, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर आयोजित करे एवं पीड़ित मानवता की सेवा में सहभागी बने।

श्री संदीप चौपड़ा ने नेत्रदान के प्रति सभी शाखाओं को संकल्पित होने का आह्वान करते हुए कहा कि आपको नेत्रदान से संबंधी आ रही किसी भी प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के लिए में 24 घंटे तैयार हु।

सभी शाखाओं से 15 जून को नीमच में आयोजित प्रांतीय कार्यशाला में पधारने का आग्रह भी प्रांत अध्यक्ष जी द्वारा किया गया।

प्रवास के दौरान आगर शाखा के श्री कैलाशजी माहेश्वरी एवं मंदसौर शाखा के श्री अजयजी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रांत महासचिव विनोद काला ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}