एनसीसी कैडेट्स को टीबी के बारे में जागृत किया एव कैडेट्स को शपथ दिलाई

एनसीसी कैडेट्स को टीबी के बारे में जागृत किया एव कैडेट्स को शपथ दिलाई

मंदसौर 9/6/2025/ को कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंदसौर डा जी एस चौहान टीबी के नोडल अधिकारी डा आरके द्विवेदी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मंदसौर में 5 बटालियन द्वारा आयोजित एनसीसी शिविर के में एनसीसी के कैडेट्स को टीबी के जिला समन्वयक डीपीसी सतीश शर्मा ने सभी एनसीसी कैडेट्स को टीबी के बारे में जागृत किया एव कैडेट्स को शपथ दिलाई गई। टीबी की बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई टीबी से कैसे बचा जाए क्या-क्या सावधानी रखना है टीवी के क्या लक्षण है घबराना नहीं लगातार खांसी चलती है भूख नहीं लगती है वजन कम होना रात को सोते समय पसीना आना बुखार आना यह सब टीबी के लक्षण हो सकते हैं आप एक्स-रे एवं जांच जरूर करवाए इसमें से कोई भी लक्षण पाया जाता है तो इस बीमारी से घबराएं नहीं यह बीमारी ला इलाज नहीं है इसका इलाज है इलाज लेने पर हर व्यक्ति पूर्णतया स्वस्थ हो जाता है इस अवसर पर बटालियन के लेफ्टिनेंट कमांडर एवं शिक्षक गण छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे स्वास्थ्य विभाग की ओर से सौरभ पांडे नयन राठौर कई कर्मचारी उपस्थित थे ।



