समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 अप्रैल 2025 रविवार

/////////////////////////////
30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर आर्यरक्षित तीर्थ धाम पर होगा वर्षीतप के तपस्वियों का सामूहिक पारणें का आयोजन
मंदसौर। नगर के 18 वर्षीतप के तपस्वियों के सामूहिक पारणे का आयोजन आगामी 30 अप्रैल बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर नगर के प्रसिद्ध जैन तीर्थ आर्यरक्षितसूरि तीर्थ धाम, चंद्रपुरा पर होगा। वर्षीतप का यह तप अक्षय तृतीया के दिन पूर्ण होने वाला है, इस दिन वर्षीतप तपस्वीयों का अंतिम पारणा होता है जिसे तपस्वी इशु रस (गन्ना रस) का सेवन कर पूर्ण किया जाता है। इस बार मंदसौर के तीर्थ स्थल आर्यरक्षित धाम जैन मंदिर पर वर्षीतप के 18 तपस्वीयों का सामूहिक पारणा 30 अप्रैल 2025, बुधवार को होने जा रहा है।
उक्त पारणा कार्यक्रम में साध्वी श्री मोक्षज्योति श्रीजी मसा आदि ठाणा का सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत वैशाख सुदी 1, दिनांक 28 अप्रैल 2025, सोमवार को शक्रस्तव अभिषेक (वर्षीतप के तपस्वीयों द्वारा) प्रात: 8 बजे रूप-चाँद आराधना भवन में होगा। वैशाख सुदी 2, दिनांक 29 अप्रैल 2025, मंगलवार वर्षीतप के तपस्वीयों का वधामणा एवं पच्चक्खाण – प्रात: 8 बजे रूप-चाँद आराधना भवन में संपन्न किया जायेगा। वैशाख सुदी 3, दिनांक 30 अप्रैल 2025, बुधवार श्री केशरिया आदिनाथ प्रभु का इक्षु रस से महाअभिषेक – प्रात: 6 बजे स्थान : रूप-चाँद आराधना भवन मंदिर में होगा। गौ आहार एवं नवकारसी – प्रात: 7 बजे से गोपालकृष्ण गौशाला, बस स्टेण्ड पर होगा। गौशाला से ही सभी तपस्वीयों का वरघोड़ा प्रात: 7.30 बजे निकलेगा जो आर्यरक्षित धाम पहुंचेगा।
चल समारोह के बाद आर्यरक्षित धाम पर पूज्या गुरूवर्या श्री के प्रवचन एवं तपस्वीयों का बहुमान प्रात: 10 बजे तपस्वीयों का इक्षु रस से पारणा – प्रात: 12.15 बजे एवं स्वामीवात्सल्य – प्रात: 11.00 बजे से प्रारंभ होगा। तपस्वियों का विशिष्ट बहुमान अशोककुमारजी – सौ. रमिलादेवी, सौरभकुमारजी – सौ. शालिनी डोसी परिवार द्वारा किया जायेगा।
यह वर्षीतप के 18 तपस्वी होगे सम्मिलित
उक्त सामूहिक पारणा कार्यक्रम में वर्षीतप तपस्वी अंगूरबाला दिलीप कचौरिया, अनीता अनिल जैन, चंदा देवी बाबुलाल बालावत, करुणा उमेशकुमार जैन, केसर बैन चम्पालाल तरसींग, मीना निर्मल जैन, किरण दिलिप डोसी, मुक्ता संजय जैन, नीतू हेमंत जैन, पूजा कमलेश जैन, सरोजबाला प्रदीप पोरवाल, सरोज अशोक जरक, सतवंती दिलिप डांगी, शकुंतलता धर्मचंद खिंदावत, सुभद्रा फतेहसिंह पितलिया, कुसुम अशोक मेहता, चंद्रा घीसालाल कोठारी, श्रीमती बबीता पारस जेतावत सम्मिलित होगे।
==============
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेकर श्री राघव शक्तावत दे रहे 20 व्यक्तियों को रोजगार
शक्तावत फार्म हाउस से कर रहे मत्स्य स्पॉन और फ्राय का निर्माण
मंदसौर 26 अप्रैल 25/ मंदसौर के रहने श्री राघव राज सिंह शक्तावत ( 8770289824) ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेकर 25 लाख का लोन लिया। जिस पर इन्हें 10 लाख रुपए की सब्सिडी मिली। जिस पर इन्होंने शक्तावत फार्म हाउस की स्थापना की और उसी के माध्यम से इन्होंने हेचरी के माध्यम से अंडों द्वारा स्पॉन और फ्राय निर्माण का काम शुरू किया। आज इनका काम इतना बढ़ चुका है कि ये 20 से 30 व्यक्तियों को रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं।
श्री शक्तावत ने बीएससी एग्रीकल्चर से किया और उसके पश्चात ये मत्स्य उत्पादन के काम में लग गए। इनके पिताजी भी यह कार्य किया करते थे। लेकिन बहुत छोटी मात्रा मे करते थे। ये पहले मछली उनके बीज गुजरात से लाते थे। फिर यहां पर स्पॉन का निर्माण करते थे। लेकिन इन्होंने अपनी स्वयं की हेचरी स्थापित की और यही से मछलियों के अंडों से स्पॉन और फ्राय बनाने लगे और यही से अन्य किसानों या व्यक्ति को बेचते हैं। जिससे इनको साल भर का 50 लाख रुपए प्राप्त होते हैं, सभी तरह के खर्चे काटकर इनको 20 से 25 लाख रुपए का शुद्ध लाभ प्राप्त हो जाता है।
श्री शक्तावत का कहना है कि 30 करोड़ अंडों से लगभग 2 करोड़ स्टैंड फ्राय तैयार होते हैं और इनमें से 5 लाख फिंगर लिंग (बच्चे) तैयार होते हैं। कतला, कामन कार, ग्रास कार के 1000 फ्राय 250 रुपए में विक्रय करते हैं। रहु और नरेद के 1000 फ्राय 150 रुपए विक्रय करते हैं। फिंगर लिंग जिसकी साइज 2 से 3 इंच की होती है। उनको एक रुपए में एक विक्रय करते हैं। इनको ये मंदसौर लोकल, राजस्थान, उदयपुर, चित्तौड़, पाली, भीलवाड़ा, नीमच, रतलाम, धार, बदनावर, आलोट, आगर, इंदौर, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, झाबुआ इत्यादि अलग-अलग स्थान के व्यक्तियों को बेच देते हैं।
स्टैंड फ्राय, फिंगर लिंग के लिए खाने की व्यवस्था करते हैं। उनको सरसों का खाल, सरसों का तेल, तालाब में दवाई डालते हैं। ऐमोक्सी शिलिंग 650 एमजी, प्रो मैक्स, तालाब की नियमित साफ सफाई करते है। पोटेशियम मैग्नेट तालाब में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाता है। सोफेमस एक एंटी फंगस का काम करता है। जो मछलियों की ग्रोथ बढ़ाने का काम करता है। शक्तावत फार्म हाउस को और अधिक बड़ा रूप प्रदान करना चाहते हैं। हरियाणा और गुजरात तक इनका विक्रय बड़े इसके लिए प्रयासरत हैं। आने वाले समय में उच्च गुणवत्ता और सस्ती फ्राय, फिंगर लिंग किसानों को उपलब्ध कराएंगे। जिसे किसानों को कहीं दूर जाना न पड़े।
श्री शक्तावत किसानों को संदेश देते हैं कि परंपरागत तरीके के साथ नए-नए तरीके, आधुनिक तरीके से कृषि और फार्म हाउस करें। इसमें अधिक उत्पादन होता है और आय भी अधिक होती हैं। मछली पालन के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं। एक बीघा में जो आय होती हैं। अगर मछली पालन करते हैं तो उसकी तीन गुना आय हमें प्राप्त होती हैं। इसके साथ ही मुर्गी पालन, बकरी पालन एवं अन्य तरह के व्यवसाय भी कर सकते है।
=====================
मंदसौर में 3 मई को होगी एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव : कृषि मंत्री श्री कंषाना
किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध
मंदसौर 26 अप्रैल/ किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि आगामी 3 मई को मंदसौर में एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव आयोजित की जायेगी। मालवांचल सहित प्रदेश में कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। सरकार द्वारा उन्नत फसलों और पशुपालन से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। राज्य सरकार किसानों को सोलर पंप प्रदान कर बिजली के बिल के बोझ से मुक्त करने के लिए भी कार्य कर रही है। किसान, खेती की नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त करें और नवाचारों से प्रेरणा लें। इस उद्देश्य से कृषि पर केन्द्रित कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है।
मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने, खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है। मध्यप्रदेश का किसान सम्पन्न होगा तो प्रदेश और देश भी समृद्ध होगा। राज्य सरकार युवा, महिला और किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव में आधुनिक कृषि तकनीकों व उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कृषि के साथ खाद्य प्र-संस्करण, उद्यानिकी और पशुपालन से संबंधित जानकारी मिलेगी।
कृषि मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी संभागों में किसान मेलों का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इन मेलों का उद्देश्य किसानों को कृषि, खाद्य प्र-संस्करण, उद्यानिकी और पशुपालन से संबंधित नवीनतम जानकारी और तकनीक से अवगत कराना है। साथ ही उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। राज्य सरकार ने अगले तीन साल में प्रत्येक साल में 10 लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा है, जिससे किसानों को ऊर्जादाता बनने में मदद मिलेगी। सरकार ने इसके लिए अभियान शुरू कर दिया है और किसानों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
मंत्री श्री कंषाना ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत @2047 के विजन के अनुरूप राज्य सरकार ने गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और नारी कल्याण के लिए मिशन शुरू कर दिया है। मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश कृषक कल्याण मिशन को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है। ‘मध्यप्रदेश कृषक कल्याण मिशन में अब कृषि से जुड़े विभागों की योजनाएं एक मंच पर समन्वित रूप से क्रियान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश कृषि आधारित राज्य है और इस क्षेत्र में यहां अपार संभावनाएं हैं। किसानों की आय, कृषि उत्पादन, पशुपालन, मत्स्य पालन में वृद्धि के साथ खाद्य प्र-संस्करण और कृषि से उत्पादित कच्चे माल पर आधारित औद्योगिक इकाई स्थापित करने जैसे हरसंभव प्रयास जारी हैं। किसानों और गौ-पालकों की आय बढ़ाने के साथ कुपोषण दूर करने की दिशा में सरकार योजनाबद्ध तरीके से पूरी ऊर्जा के साथ कार्य कर रही है।
==================
नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों में मिलेगी छूट
मंदसौर 26 अप्रैल 2025/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशानिर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंदसौर कपिल मेहता के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय मंदसौर तथा तहसील न्यायालय गरोठ, भानपुरा, सीतामऊ, नारायणगढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 10 मई 2025 शनिवार को किया जावेगा।
नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्रम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिगृहण के प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल, टेलीफोन बिल संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलों को छोड़कर), सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है, दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रिलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को निराकरण हेतु रखा जावेगा। इस लोक अदालत में म.प्र. पश्चिम विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 एवं 135 के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए दिनांक 10 मई 2025 (शनिवार) को होने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरणों में निम्न दाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृशि 05 किलो वाट भार तक के गैर घरेलु, 10 अश्व शक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को नियमानुसार छूट दी जावेगी।
प्रिलिटिगेशन स्तर पर :- कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जानें पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छःमाही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्श की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट की जावेगी। लिटिगेशन स्तर पर :- कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छःमाही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्श की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जावेगी। उपरोक्तानुसार छूट निम्नलिखित नियम एवं शर्तों के तहत दी जावेगी। आवेदक को निर्धारित छूट के उपरांत शेश देय अंकलित सिविल दायित्व की राशि का एकमुशत भुगतान करना होगा। उपभोक्ता/उपयोगकर्ता की विचाराधीन प्रकरण वाले परिसर एवं अन्य परिसरों पर उसके नाम पर किसी अन्य संयोजन/संयोजनों के विरूद्ध विद्युत देयकों की बकाया राशि का पूर्ण भुगतान भी करना होगा। आवेदक के नाम पर कोई विधिक संयोजन न होने की स्थिति में छूट का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक द्वारा विधिक संयोजन प्राप्त करना एवं पूर्व में विच्छेदित संयोजनों के विरूद्ध बकाया राशि (यदि कोई हो) का पूर्ण भुगतान किया जाना अनिवार्य होगा। नेशनल लोक अदालत में छूट आवेदक द्वारा विद्युत चोरी/अनाधिकृत उपयोग पहली बार किये जाने की स्थिति में ही दी जावेगी। विद्युत चोरी/अनाधिकृत उपयोग के प्रकरणों में पूर्व की लोक अदालत/अदालतों में छूट प्राप्त किये उपभोक्ता/उपयोगकर्ता छूट के पात्र नहीं होंगे। सामान्य विद्युत देयकों के विरूद्ध बकाया राशि पर कोई छूट नहीं दी जायेगी। दिनांक 10 मई 2025 (शनिवार) को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में उपरोक्तानुसार दी जा रही छूट आंकलित सिविल दायित्व राशि रू. 10 लाख मात्र तक के प्रकरणों के लिये सिमित रहेगी। यह छूट मात्र नेशनल लोक अदालत दिनांक 10/05/2025 में समझौता करने के लिये ही लागू रहेगी। अपराध शमन फीस अधिनियम के प्रावधान अनुसार वसूल की जावेगी। लोक अदालत के संबंध में जानकारी एवं कठिनाई या किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए पक्षकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के कार्यालयीन समय में जिला विधिक सहायता अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
=================
भीषण गर्मी में स्ट्रीट डॉग, पशु, पक्षीयों के रक्षार्थ चारा, दाना एवं पानी की व्यवस्था जनमानस करें
मंदसौर 26 अप्रैल 25/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि भीषण गर्मी को देखते हुये सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी प्रतिष्ठानों के आस-पास पक्षियों के लिये पेड़ों पर पानी के पात्रों को लगवाये जाएँ एवं उनमें प्रतिदिन पानी की उपलब्धता की जायें, जिन क्षेत्रों में पक्षियों की आवाजाही अधिक रहती है वहाँ के पेड़ों पर दाने के लिये पात्रों की व्यवस्था की जावें। क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट डॉग एवं पशुओं के लिये पानी एवं खाने की व्यवस्था की जाएँ, जिससे आम जनमानस को डॉग बाईट से बचाया जा सकें। सामाजिक संस्थाएँ एवं आम जनमानस स्ट्रीट डॉग पशुओं एवं पक्षियों के रक्षार्थ में अपना सहयोग प्रदान करें, ताकि स्ट्रीट डॉग, पशुओं एवं पक्षियों को इस भीषण गर्मी से बचाया जा सकें।
===========
पिछडावर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2024-25 के आवेदन हेतु अंतिम तिथि 31 मई तक
मंदसौर 26 अप्रैल 25/ पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने जानकारी दी कि पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2024-25 में नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति आवेदन हेतु MPTAAS पोर्टल पुनः प्रारंभ हो चुका है। जिसकी अंतिम दिनांक 31 मई निर्धारित की गई है। जिलें में संचालित समस्त महाविद्यालयों को निर्देषित किया जाता है, कि संस्था में अध्ययनरत वर्ष 2024-25 में नवीन एवं नवीनीकरण छात्रों के MPTAAS पोर्टल पर आवेदन जमा किए जाए।
============
समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय करने स्लॉट बुक करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल
मंदसौर 26 अप्रैल 25/ जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी दी कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन हेतु किसानों की गेहूँ विक्रय करने के लिए स्लॉट बुक की अंतिम तारीख 30 अप्रैल तक है। अतः जिन पंजीकृत किसानों द्वारा स्लॉट बुक नही कराये गये है उन किसान भाईयों से अनुरोध है कि 30 अप्रैल के पूर्व अपना गेहूँ विक्रय स्लॉट बुक करा लेवे। समर्थन मूल्य पर खरीदी 05 मई तक की जाएगी।
===========
भारत विकास परिषद का प्रांतिय एवं मंदसौर शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह आज
मंदसौर निप्र। सम्पर्क, सहयोग, संस्कार,सेवा,समपर्ण के ध्येय पथ पर अग्रणी रहकर सामाजिक और रचनात्मक कार्यो में अव्वल रहने वाली प्रमुख संस्था भारत विकास परिषद का मध्यभारत पश्चिम प्रांत एवं मंदसौर इकाई का दायित्व ग्रहण समारोंह आज भगवान श्री पशुपतिनाथ की पवित्र नगरी मंदसौर में होने जा रहा है। समारोह निरंजन पंचायती अखाडा हरिद्वार मायापुर पीठाधीश्वर अन्नपूर्णा शक्तिपीठ सेमिया धाम के पुज्य श्री 1008 स्वामी महामंडलेश्वर मधुसूधनानंदजी गिरी के पावन सानिध्य में तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। समारोह के विशिष्ट अतिथी उघोगपति विशाल गोयल, अध्यात्म गुरू पं शिवकरण प्रधान अध्यक्ष खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट मंदसौर रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता सेंन्ट्रल रीजन सुनील सिंहल तथा सचिव प्रदीप चौपडा शपथ अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
यह जानकारी मंदसौर इकाई के वर्तमान अध्यक्ष अजय शर्मा, नवीन अध्यक्ष डॉ आशीष अग्रवाल एवं सचिव दिलीप सेठिया,मीडिया प्रभारी लोकेश पालीवाल ने बताया कि समारोंह आज वैशाख कृष्ण अमावस्या सं 2082 रविवार दिनांक 27 अप्रेल 2025को प्रातः 10.30 बजे से स्थानीय हॉटकेश्वर मांगलिक भवन नरसिंहपुरा मंदसौर पर सम्पन्न होगा। इस अवसर पर भारत विकास परिषद मंदसौर द्वारा संचालित विवेकानंद मेडिकल इक्विपमेंट सेवा केन्द्र स्थाई प्रकल्प का शुभारंभ भी होगा।
भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने आमंत्रित गणमान्यजनों से समारोंह में पधारने का अनुरोध किया है।
=========
अल्फाज द्वारा ‘‘एक शाम शायरी के नाम’’ मुशायरे का आयोजन आज रविवार को
देशभर के ख्यातनाम शायर प्रस्तुत करेंगे शायरियां
अल्फाज के संचालक शायर डी.जे. सिंह ने बताया कि मंदसौर में अल्फाज संस्था द्वारा समय-समय पर साहित्यिक गतिविधियां आयोजित की जाती रही है। इसी श्रृंखला में देश के प्रख्यात शायरों व शायरा इस मुशायरे में शिरकत कर अपनी शायरियों की प्रस्तुति देंगे।
इस कार्यक्रम में चांद सोनी देवास, बालकराम शाद इंदौर, दिनेश दानिश इंदौर, विकास वाहिद इंदौर, धीरज चौहान इंदौर, प्रेम सागर इंदौर, आसिफ रिफत दशपुरी संजीत, फजल हयात जावरा, डी.जे. सिंह मंदसौर, तालिब वारसी मंदसौर व गौतम जाधव मंदसौर अपनी शायरियों की प्रस्तुति देने आ रहे है।
कार्यक्रम के आयोजक डी.जे. सिंह, तालिब वारसी व गौतम जाधव ने मंदसौर व आसपास क्षेत्र के सभी काव्य, शायरी प्रेमियों व सुधी श्रोताओं से आग्रह किया है कि इस भव्य मुशायरे के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
मेवाड़ा सेन समाज के चल समारोह में छाया रहा भक्ति का रंग
सर्वप्रथम खानपुरा स्थित समाज के श्री बालाजी मंदिर पर पूजा अर्चना कर ध्वजा व चल समारोह का शुभारंभ समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया, समाज के वरिष्ठ नंदकिशोर राठौर, फकीरचन्द परिहार, सत्यनारायण सकवाया, सेन युवा संगठन अध्यक्ष विनोद परिहार, मॉ नारायणी माता महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती कलादेवी गंगवाल सहित समाजजनों की उपस्थिति में हुआ। सभी सेन बन्धु परिवार सहित इस चल समारोह में सम्मिलित हुए। मातृशक्ति लाल वस्त्र व पुरुष सफेद वस्त्र में शामिल हुए। समाज के युवा, मातृशक्ति व बच्चों में उत्साह व उमंग के साथ उपस्थित रहे। बैण्ड बाजे व ढोल ढमाकों के साथ निकले चल समारोह में आगे-आगे घोड़े चल रहे थे व शाही बग्गी पर सेनजी महाराज व मॉ नारायणी माता, ब्रह्मलीन संत श्री अनुरागी बापूजी की भव्य तस्वीर विराजित की गई।
समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने बताया कि ध्वजा यात्रा के लाभार्थी राकेश शुभम मारोठिया परिवार एवं कलश के लाभार्थी श्रीमती ज्योति सेन, कुंजल सेन (सीतामऊ) परिवार, घोड़े पर बैठने के लाभार्थी नागेश्वर चौहान परिवार रहे।
बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुआ चल समारोह विभिन्न मार्गों से होता हुआ सत्यनारायण की बगीची खानपुरा पहुंचा। मार्ग में जिला कांग्रेस परिवार, अ.भा. साहित्य परिषद ने पुष्पवर्षा कर व आइसक्रीम के साथ चल समारोह का स्वागत किया। सत्यनारायण की बगीची में मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। उसके बाद सेनजी महाराज, मॉ नारायणी माता व मंदिर मंे विराजित सभी श्रीविग्रहों की महाआरती की गई। उसके पश्चात् भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर मेवाड़ा सेन समाज के ईश्वरलाल गंगवाल, मगनीराम गंगवाल, डॉ घिसालालजी गंगवाल प्रकाश मारोठिया अशोक चौहान, विनोद परिहार, महेश परिहार, संतोष गंगवाल, महेश चौहान, कमल बी मारोठिया, राकेश मारोठिया, दिनेश गेहलोद, शेलेन्द्र मारोठिया अक्षय गेहलोद, राजेश, नागेश मारोठिया, कमल रूपकुमार मारोठिया, दीपक मारोठिया पियुष सकवाया, कालूभाई सेन, सत्यनारायण सकवाया, नागेश्वर चौहान, कमलेश मारोठिया, आदित्यसेन मारोठिया, मुकेश सेन राणाखेड़ा, श्याम सेन राणाखेड़ा, सत्यनारायण सकवाया चित्तौड़गढ़, कनक कनिष्का गेहलोद निम्बाहेड़ा अजय पंवार, सत्यनारायण मारोठिया, महेश गेहलोत शरद सकवाया अंकुश मारोठिया कुणाल पवार अमित मारोठिया राहुल मारोठिया आशीष गंगवाल हर्ष चौहान अजय गहलोत गौरव गहलोत रुद्र सेन तनिष्क मारोठिया अनिकेत मारोठिया रुद्र चौहान पितेश परिहार सहित बड़ी संख्या में समाजजन, मातृशक्ति, युवा व बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आदित्यसेन मारोठिया ने किया व आभार विनोद परिहार ने माना। उक्त जानकारी महेश परिहार ने दी।
सीटू ने सहायक श्रमायुक्त को पत्र लिखकर की मांग
सीटू महासचिव बालूसिंह व मुनव्वर खान ने बताया कि सहायक श्रमायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि पुनः निरीक्षित न्यूनतम वेतन जो की 1 अप्रैल 2024 से प्रभावशील है। किंतु देखने में आ रहा है कि मंदसौर एवं नीमच जिले के कई संस्थानों में न्यूनतम वेतन का एरियर 1 अप्रैल 2024 से नहीं दिया जा रहा। जिसमें मंदसौर जिले में राजाराम स्टार्च एवं केमिकल, नगर पालिका, श्रम विभाग, कलेक्टर कार्यालय, वन विभाग, पशुपतिनाथ मंदिर में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी, सहित औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित करने की उद्योग ऑन एवं शासकीय अर्थशास्त्र की कार्यालय, इसी तरह नीमच में परफेक्ट वायर, इंडस्ट्रीज, सिरवेल, फिल्टर को, ब्लूचिप नीमच, अल्ट्राटेक सीमेंट खोर एवं औद्योगिक क्षेत्र में चल रही समस्त फैक्ट्रियां, नीमच नगर पालिका, मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी नीमच एवं कई शासकीय, अर्ध शासकीय विभागों में भी आज दिनांक 1 अप्रैल 2024 से एरियर का भुगतान नहीं किया गया है।
सहायक श्रमायुक्त मांग की कि शीघ्र ही एक आदेश दोनों जिलों के लिए जारी करें जिसमें सभी शासकीय अर्ध शासकीय कार्यालय, नगर पालिका, निजी एवं शासकीय उद्योगों में 1 अप्रैल 2024 से न्यूनतम वेतन का एरियर दिए जाने संबंधी निर्देश स्पष्ट हों। ज्ञात हो कि उज्जैन एवं सतना सहायक श्रमायुक्त ने भी इस प्रकार के स्पष्ट आदेश जारी किए हैं।