नीमच

मुख्यमंत्री करेंगे भाटखेडा-डूंगलावदा फोरलेन व नीमच-सिंगोली टू लेन मार्ग का भूमिपूजन एवं प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण

विधायक परिहार ने की मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के भव्य स्वागत की अपील

  •  मुख्यमंत्री करेंगे भाटखेडा-डूंगलावदा फोरलेन व नीमच-सिंगोली टू लेन मार्ग का भूमिपूजन एवं प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण
  • विधायक परिहार ने की मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के भव्य स्वागत की अपील
  • नीमच। मध्यप्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  20 अप्रैल को भाटखेडा-डूंगलावदा फोरलेन व नीमच-सिंगोली टू लेन मार्ग का भूमिपूजन एवं प्रधानमंत्री आवास के लोकार्पण सहित नीमच जिले के जावद, रामपुरा एवं खिमला ब्लॉक में करोडों रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव का भव्य स्वागत करें एवं अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाएं।
    उक्त आशय का बयान जारी करते हुए विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव रामपुरा मेला ग्राउंड पर आयोजित जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण भूमि पूजन एवं हितग्राहियों को हित लाभ वितरित करेंगे। तत्पश्चात हेलीकॉप्टर से खिमला ब्लॉक के लिए प्रस्थान कर खिमला में चीता प्रोजेक्ट के तहत निर्मित गांधी सागर अभ्यारण अभ्यारण के बाड़े में चीते छोड़कर गांधी सागर अभ्यारण प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे।
    श्री परिहार ने बताया कि डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। महिला सशक्तिकरण, सनातन, गौरक्षा सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्रीजी त्वरित एवं सकारात्मक निर्णय लेकर अमलीजामा पहना रहे हैं। अतः प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के रामपुरा आगमन पर आमजन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम में उपस्थित होने तथा भव्य स्वागत करने की अपील की।

Related Articles

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}