75 लाख कि लागत से गरोठ तालाब का सोन्दर्यकरण एवं करोड़ों के विकास कार्यों के भुमि पूजन विधायक श्री सिसौदिया के आतिथ्य मे सम्पन्न

75 लाख कि लागत से गरोठ तालाब का सोन्दर्यकरण एवं करोड़ों के विकास कार्यों के भुमि पूजन विधायक श्री सिसौदिया के आतिथ्य मे सम्पन्न
गरोठ। नगर बोलिया रोड स्थित तालाब का सौन्दर्यकरण का भूमि पुजन के साथ करोड़ों रुपए कि लागत से बनने वाले तीन विकास कार्यों का भूमिपूजन विधायक चंदरसिह सिसोदिया के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ ।भूमिपूजन कार्यक्रम मे मंचासिन अतिथि विधायक चंदरसिह सिसोदिया, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश सेठिया, मंडल अध्यक्ष गोकुलसिह चौहान, वरिष्ठ गोस्वामी जी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष महेश मालवीय, पुर्व मंडल महामंत्री अशोक पहलवान, पार्षद राजेश चौधरी, सतीश गुजराती, अर्जुन सोलंकी, राजू मगर, का सीएमओ ने पूष्पमाला पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात विधायक और नगर पंचायत अध्यक्ष ने संबोधित करते हूवे कहा की 75 लाख से तालाब के सोन्दर्यकरण का भूमिपूजन किया गया हे अध्यक्ष बनने के बाद नगर मे राजेश सेठिया ने चहुंमुखी विकास किया हे हर गली मे सीसी रोड, नाले बन गये हे नगर मे महाराणा प्रताप चौराहा बनया और सुन्दर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाई सुन्दर गार्डन बनाया और एक्सोईज मशीन, झूले, चकरी मनोरंजन के लिये लगाई चाट चौपाटी पर हर स्वादिष्ट डीश के ठेले लगाये गये तालाब के सोन्दर्यकरण के साथ मनोरंजन हेतू सभी व्यवस्था की जायेगी, इन्डस्ट्रीज एरिये मे पचास लाख लागत का ट्रेचिंग ग्राऊंड बनाया जा रहा हे जिसमे कचरे से खाद और वेस्टेज पोलेथिनो से ईट बनेगी और भी कई कार्य विधायक के, सहयोग से नगर परिषद करेगी विकास मे कोई कमी नही आयेगी भाजपा विकास पर भरोसा करती हे आपने हमे अवसर दिया हे तो हम आपके विश्वास पर खरे उतरेगे प्रधानमंत्री और मूख्यमंत्री ने हर वर्ग की चिंता की हे शौचालय से मकान दिये और ईलाज के लिये आयूष्मान कार्ड हर परिवार को बनाकर दिया लाडली बहनाओ को सीएम ने तोहफा दिया 1250 की किस्त कल मंडला से सीएम ने हर बहन को डाली सरकार हर संभव प्रयास कर रही हे की बहना लखपति बन जाये
इस अवसर पर लाडली बहना, दिनेश धनोतिया, दीपक मांदलिया, अनिल मेघवाल, श्याम मंडलोई महामंत्री, उपाध्यक्ष दिनेश मालवीय गूरू, विनोद ग्वाला, रविंद्र पाटीदार, नरेश व्यास, अमित जैन, मूकेश धनोतिया, प्रकाश मालवीय दाढी,प्रदीप मोर्य, प्रकाश पहलवान पुर्व उपाध्यक्ष, प्रकाश मंडलोई, प्रणय भट्ट, मोहम्मद सगीर, लालचंद माली, सतीश करमकर, सहित लाडली बहना, भाजपाई, वार्ड वासी उपस्थित थे
परिषद से — सीएमओ विरेन्द्र मेहता, लेखापाल नर्मदाशंकर पांडे, जोगेन्द्र पंजाबी, नवनीत शर्मा, सूरेश मालवीय दरोगा, किशोर मालवीय, विशाल माली,रेखा भट्ट, रामप्रसाद पंडित, अर्जून नरवाल, रामपाल दरोगा, ललीत मोडवाल, सहित कर्मचारी की उपस्थित रही



