Uncategorized
1.74 लाख रुकी लागत से बनने जेतपुरा वाली सड़क का भूमि पूजन आज
1.74 लाख रुकी लागत से बनने जेतपुरा वाली सड़क का भूमि पूजन आज
पालसोड़ा- मध्य प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग संभाग नीमच द्वारा भंवरासा से जैतपुरा मार्ग पर डामरीकरण का कार्य किया जाएगा ।लगभग 1.74 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क का भूमि पूजन कार्यक्रम आज मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे ग्राम पंचायत भंवरासा में आयोजित किया जाएगा ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान जनपद अध्यक्ष शारदा देवी मदनलाल धनगर भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर दास बैरागी सहीत गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे । उक्त जानकारी भंवरासा सरपंच कमलाबाई,उप सरपंच सुरेश सिंह तोमर ,सचिव लेख चंद जाटव ने दी ।