स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत 85% से अधिक उपस्थिति वाले पालकों का सम्मान समारोह

स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत 85% से अधिक उपस्थिति वाले पालकों का सम्मान समारोह
पंकज़ बैरागी
सुवासरा- तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत अजयपुर मे दिनांक 3 अप्रैल 2025 को पी.एम.श्री शासकीय हाई स्कूल अजयपुर में स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत 85% से अधिक उपस्थिति वाले बच्चों के पालकों का सम्मान समारोह हुआ।
इस सम्मान समारोह के अंतर्गत उपस्थित संस्था के प्राचार्य श्री चैनसिंह निनामा एवं श्री हरिसिंह राठौर, श्री संजय कुमार पोरवाल, श्री सतीशचंद्र उपाध्याय, श्री गोपालसिंह सोलंकी, श्री पीरुलाल राठौर, श्री नितिन मालवीय आदि विद्यालय स्टाॅफ द्वारा अभिभावको तथा छात्र-छात्रों का तिलक व पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। ओर समस्त अभिभावकों से निवेदन किया गया कि सत्र 2025-26 में भी इसी प्रकार से छात्र छात्रों की उपस्थिति शतप्रतिशत बनाए रखें। इसके लिए पालको से आग्रह किया गया। तत्पश्चात संस्था में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधि का आयोजन किया गया l इस पालक सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन श्री विजय कुमार पाठक एवं आभार प्रकट श्री रणजीतसिंह बोरना द्वारा किया गया। और इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया |