6 माह तक दवाई लेने और दवाई में कोई गैप नहीं करने पर टीवी बिमारी से मुक्ति मिल जाती

टीबी रथ पहुंचा मल्हारगढ़ के बादपुर
मल्हारगढ ।लोक कल्याणकारी शिविर निक्षय शिविर के अंतर्गत जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विकास खंड अंतर्गत ग्राम बादपुर में भ्रमण किया गया जगदीश खींची स्वास्थ्य विभाग मंदसौर ने टीबी के बारे में जागरूक किया टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसी लगातार खांसी चल रही है भूख नहीं लगा वजन कम होना रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं हम आपके गांव में आए हुए हैं एक्स-रे मशीन भी लाए हैं सभी ग्रामवासी एक्सरै करवाए निशुल्क एक्सरे किया जा रहे हैं एक्स-रे मशीन में में इंफेक्शन होने के पश्चात हमारे डॉक्टर देखेंगे अगर डॉक्टर सुबह की खखार की जांच बोलेंगे तो आपको खखारर की जांच जरूर करवाना है आकार में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है दवाई में कोई गैप नहीं करना टीवी का पेशेंट दवाई लेने पर ठीक हो जाता है टीबी कोई घातक बीमारी नहीं है दवाई लेने पर पूर्ण स्वस्थ हो जाते हैं दवाई की बीच में कोई गैप नहीं करना है लगातार दवाई लेना सभी ग्रामवासी एक्सरै जरूर करवाए शासन प्रशासन मंदसौर कलेक्टर का लक्ष्य है कोई भी गांव का व्यक्ति आयुष्मान से वंचित न रहे 70 वर्ष सभी ग्राम वासियों को आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाना है गांव के कोई गणमानी नागरिक उपस्थित थे । गांव के सरपंच प्रतिनिधि सरदार सिंह ने सभी ग्राम वासियों को जांच करवाने के लिए और एक्स-रे करवाने के लिए कहा गया, आगे कहा कि गांव के सभी लोग अपनी-अपनी जांच करवाए । इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा जितेंद्र पाटीदार बी एम ओ मल्हारगढ़ डा घनश्याम पाटीदार सी एच ओ रेखा परमार निधि शर्मा अनीता परिहार एस टी एस मनीष परमार सुपरवाइजर रोहित घेरा एक्सरे टेक्निशियन महेश सिंगाडिया अनिल शर्मा आशा सहयोगिनी वह आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी उपस्थित थे।