सुवासरामंदसौर जिला

देश की बेटियां लक्ष्मीबाई और अहिल्याबाई होलकर के पद चिन्हों पर चलकर देश के गौरव का मान बढ़ाने वाली बनेंगी- ठाकुर

भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में अहिल्याबाई होल्कर कि जयंती पर महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया

पंकज बैरागी

सुवासरा निप्र। भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के अवसर पर विजय स्तंभ शहीद चौक गरोठ में आयोजित महिला सम्मेलन में पधारी प्रदेश संयोजिका गिरिजा देवी ठाकुर भारतीय किसान संघ मध्य प्रदेश ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती पर हम उन्हें प्रणाम करते हैं अहिल्या बाईं का जीवन जो प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करता है अपनी बेटियों पर इसी प्रकार विश्वास बनाए रखें और निरंतर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देकर उनका मार्ग प्रशस्त करें। वर्तमान समय में अहिल्याबाई होलकर एक जीवंत उदाहरण है। देश की बेटियों को उनकी योग्यता के आधार पर अगर अवसर दिए जाएं तो इस देश की बेटियां लक्ष्मीबाई और अहिल्याबाई होलकर के पद चिन्हों पर चलकर देश के गौरव का मान बढ़ाने वाली बनेंगी। हमें अपनी संकुचित सोच से बाहर निकलकर बेटियों को संरक्षण देकर आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी बनाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि वे डर, धोखे व शोषण का प्रतिकार कर मजबूती से आगे बढ़े आज राष्ट्रपति से लेकर कलेक्टर पटवारी पुलिस तक सभी दायित्वों को खेती किसानी घर ग्रस्ति के साथ जिस तरह महिला संभाल रही है वो अद्वितीय है ।

चंदा शर्मा ने महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया महिला किसानों मजदूरों को शौषण से लड़ने में पीछे नहीं रहना चाहिए अपने अधिकारों के लिए झांसी की रानी ,अहिल्या बाई की तरह लड़ना सीखे।

सुषमा व्यास ने भगवान बलराम जी के जीवन पर प्रकाश डाला जो किसानों के लिए और किसानों के आराध्य देव हैं उनकी पूजा से ही खेती किसानी का कार्य शुरू करें।

जिला संयोजिका संगीता रावत ने कार्यक्रम में पधारे सभी का आभार व्यक्त करते हुए सम्मेलन का समापन किया।

सम्मेलन में गरोठ जिले की सुवासरा शामगढ़ गरोठ,तहसील के गांवों से मातृशक्ति सम्मिलित हुई ।

सुवासरा तहसील से कुशाल बाई डालू बाई, लीलाबाई, मंजू बाई राधा बाई, रेशम बाई , परी बाई,मंजू बाई पूजा कंवर, मोहनबाई सुगन बाई शामगढ़ तहसील से द्रोपती बाई प्रेम बाई सह संयोजिका अयोध्या बाई धाकड़, वर्तिका धाकड़ चीनी धाकड़ दिव्या धाकड़ अक्षिता व्यास,

गरोठ तहसील से सरस्वती बाई ललिता बाई, पूजा मगर सुधा मगर आशा मगर रचना सेन चीना देवदलिया आदि महिलाओं की उपस्थिति रही जिसमें भारतीय किसान संघ के ग्राम, नगर, तहसील जिला, प्रांत, प्रदेश के कार्यकर्ता की उपस्थिति रही सूचना जिला मंत्री द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}