सामाजिकगरोठमंदसौर जिला
अर्जुन नाडावत भारतीय बंजारा सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री नियुक्त, ईष्ट मित्रों ने दि बधाईयां

अर्जुन नाडावत भारतीय बंजारा सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री नियुक्त, ईष्ट मित्रों ने दि बधाईयां
गरोठ- भारतीय बंजारा सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमचंद्र बंजारा कि अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष माखन कछावा द्वारा अर्जुन नाडावत सरपंच पिपलखेडा को भारतीय बंजारा सेना का प्रदेश संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अर्जुन नाडावत को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सोपते हुए बंजारा समाज संगठन को मजबूत बनाने कि अपेक्षा की गई है।
सरपंच अर्जुन नाडावत को मिली गौरवशाली उपलब्धि पर ईष्ट मित्रों शुभचिंतकों ने हार्दिक शुभकामनाएं ढेरों बधाइयां प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है।