नाहरगढ़ में श्री उदिया व डबकरा का ढोल ढमको के साथ ऐतिहासिक स्वागत नगर भ्रमण कर युवाओं से मांगा आशीर्वाद

जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जीत की अग्रिम बधाई दी
नाहरगढ़ ।अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार नरेंद्र उदिया के आज दोपहर 2:00 बजे नाहरगढ़ पहुंचने पर अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन एवं पोरवाल समाज नाहरगढ़ जिन्होंने ऐतिहासिक पुष्प वर्षा कर श्री उदिया एवं श्री डबकरा का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया ढोल धमाकों की थाप पर युवा संगठन के कार्यकर्ता नरेंद्र उदिया संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं जीतेगा भाई जीतेगा नरेंद्र भैया जीतेगा के नारे लगाते हुए नगर में चल रहे थे ढोल ढमको से जनसंपर्क बस स्टैंड से प्रारंभ हुआ जो नगर में पहुंच बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया एवं युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पिपलिया मंडी पहुंचने का आवाहन किया गया।
युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा ने कहा कि जो आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहे उसे अपना अमूल्य मत देकर विजय बनाए ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदवार नरेंद्र उदिया कहा कि आपका एक वोट समाज की दिशा और दशा बदल देगा मैं आपको विश्वास