सैनिक सेवा परिषद की टीम द्वारा वीर शहीद स्व. श्री राठौर स्व. सोलंकी को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कि

//////////////////////////
परिजनों को दिपावली मिलन समारोह में शामिल होने का दिया निमंत्रण
सीतामऊ।दीपावली के पावन पर्व पर शहीदों को याद करने की परंपरा को निभाते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की टीम द्वारा सीतामऊ में देश की सेवा में सर्वोच्च निछावर करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सैनिक परिवारों से भेंट कर वीरगति को प्राप्त लगा के स्वर्गीय श्री शंभू सिंह जी राठौड़ तथा कयामपुर क्षेत्र के गांव रिस्थल के वीर पुत्र को प्राप्त स्वर्ग की श्री दुर्गा शंकर जी सोलंकी मालवीय दोनों वीर शहिदों के अमर शहीद स्मारक पर सैनिक सेवा परिषद के टीम द्वारा परिजनों के साथ दोनों वीर शहिदों को माल्या अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन के यादगार पलों पर चर्चा की। तथा दोनों वीर शहीदों के परिवारों को आगामी 26 नवंबर 2023 को धर्मराजेश्वर में सैनिक परिषद द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पधारने का आमंत्रण दिया गया।