समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 जनवरी 2026 सोमवार

///////////////////////////
लोक उपयोगी सेवाओं की लोक अदालत में जनहित से जुड़ा प्रकरण प्रस्तुत
नीमच 25 जनवरी 2026, आम नागरिकों को त्वरित, सुलभ एवं निःशुल्क न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गठित लोक उपयोगी सेवाओं की स्थाई लोक अदालत (Permanent Lok Adalat) लोक उपयोगी सेवाओं से संबंधित विवादों के निराकरण हेतु एक प्रभावी मंच है। हाल ही में स्थाई लोक अदालत, लोक उपयोगी सेवाओं हेतु, के समक्ष एक अधिवक्ता ने नगरपालिका परिषद नीमच की टंकी से गंदा पानी सप्लाई होने की शिकायत की। उक्त प्रकरण को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 22-बी के अंतर्गत लोक उपयोगी सेवाओं की स्थाई लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी तथा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री राकेश कुमार शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया, कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है, कि वे जल आपूर्ति, विद्युत, परिवहन, दूरसंचार, स्वच्छता, अस्पताल, शिक्षा, शैक्षणिक संस्थान, आवास, रियल एस्टेट सेवाओं आदि लोक उपयोगी सेवाओं से संबंधित विवादों को लोक उपयोगी सेवाओं की स्थाई लोक अदालत के समक्ष प्रस्तुत करें एवं इस वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
=================
सभी विभागो के जिला अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रात:10 बजे कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश
नीमच 25 जनवरी 2026, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है, कि वे अपने-अपने कार्यालयों में कार्यालयीन निर्धारित समय 10.00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करे, साथ ही अपने अधीनस्थ अनुभाग स्तरीय समस्त स्टॉफ को भी निर्धारित समय 10.00 बजे उपस्थित होना पाबंद करें।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने कहा है, कि किसी भी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण करने के दौरान संबंधित अधिकारी,कर्मचारी के उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं पाए जाने अथवा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
=========
एस.आई.आर. में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा नीमच कलेक्टर सम्मानित
नीमच 26 जनवरी 2026, देश के साथ ही प्रदेश में रविवार 25 जनवरी 2026, को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इन्टर नेशनल कन्वेशन सेंटर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा एस.आई.आर.2026 के तहत उत्कृष्ट एवं समय सीमा में कार्य करने पर नीमच जिले को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ने नीमच जिले के कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा को भोपाल में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य संचिव श्री अनुराग जैन, एवं श्री मनोज श्रीवास्तव सहित वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
============
एस.आई.आर. में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल द्वारा नीमच कलेक्टर सम्मानित
नीमच 26 जनवरी 2026, देश के साथ ही प्रदेश में रविवार 25 जनवरी 2026, को 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्व मनाया गया। भोपाल के कुशाभाऊठाकरे इन्टर नेशनल कन्वेशन सेंटर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राजस्तीय समारोह में महामहिम राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल द्वारा एस.आई.आर.2026 के तहत उत्कृष्ट एवं समय सीमा में कार्य करने पर नीमच जिले को प्रास्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ने नीमच जिल के कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा को भोपाल में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य संचिव श्री अनुराग जैन, एवं श्री मनोज श्रीवास्तव सहित वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे ।
==================
प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई
नीमच 25 जनवरी 2026, प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेश के साथ ही, नीमच जिले के नागरिकों को 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस पर शुभ कामनाएं दी है। प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने अपने संदेश में कहा,कि यह दिन हमें राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है। आज के दिन हम सभी को राष्ट्र के प्रति सेवा, समर्पण एंव देश भक्ति का संकल्प लेना चाहिए।
===============
जनप्रतिनिधिगणों ने दी गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं
नीमच 25 जनवरी 2026, क्षैत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान ने 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस पर जिले के नागरिकों को शुभकामनांए दी हैं। जन-प्रतिनिधियों ने नागरिकों के सुखी एंव समृद्ध जीवन की कामना करते हुए, उनसे जिले के समग्र विकास में योगदान का आव्हान किया है। अपने बधाई संदेश में जन-प्रतिनिधियों ने कहा,कि गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन की प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें।
===============
कलेक्टर एवं एस.पी.ने दी गणतंत्र दिवस पर बधाई
नीमच 25 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के अवसर पर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर एवं एस.पी. ने अपने संदेश में कहा, कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति देश प्रेम की भावना के साथ एक जुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें। अधिकारी द्वय ने जिले के जन-प्रतिनिधियों पंचायत पदाधिकारियो गणमान्य नागरिकों और आमजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई हैं।
==============
भारत पर्व में ढिमरयाई लोकनृत्य की प्रस्तुति आज
संस्कृति विभाग के कलाकार श्री देवकरण मालवीय का कबीर भजन गायन
नीमच 25 जनवरी 2026, लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व का आयोजन आज 26 जनवरी 2026 को नीमच के टाऊनहॉल में शाम 6 बजे से किया जा रहा है। भारत पर्व में संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल के कलाकारो द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी। साथ ही, स्थानीय कलाकार एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भी देश भक्ति पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। लोकगीत एवं स्थानीय लोक कलाओं का प्रदर्शन भी भारत पर्व में किया जाएगा।
लोकतंत्र के उत्सव भारत पर्व में संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल के कलाकारों के दलों द्वारा देश भक्ति पूर्ण गीतों एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जावेगी। भारत पर्व में संस्कृति विभाग के कलाकार देवास के श्री देवकरण मालवीय एवं सात सदस्यीय कलाकारों के दल द्वारा कबीर भजन गायन एवं सिरोंज के ढिमरयाई लोकनृत्य कलाकार सूरज केवट एवं 10 सदस्यीय दल द्वारा ढिमरयाई लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जावेगी। नीमच शहर एवं जिले के नागरिकों से भारत पर्व में उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करने का आगृह किया गया है। साथ ही जिले के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को भी टाऊनहॉल नीमच में आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्री पराग जैन द्वारा दिए गए हैं।
===============
जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
एडीएम श्री कलेश ने दिलाई मतदाता दिवस की सामुहिक शपथ
उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ और बीएलओ सुपर वाईजर सम्मानित
नीमच 25 जनवरी 2026, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. कलेश की अध्यक्षता में 25 जनवरी 2026 को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री संजीव साहू,डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन,श्री चंद्रसिंह धार्वे,सुश्री श्रुति भयडिया सहित जिला अधिकारी विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
मतदाता दिवस के अवसर पर अपर कलेक्टर बीएस कलेश ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत उत्कृष्ट कार्य करने बाले बी.एल.ओ.,सुपर वाईजर, तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रशिस्त पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। देश केमुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार के संदेश का प्रसारण भी किया गया।
अपर कलेक्टर श्री बी.एस.कलेश ने 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला पंचायत परिसर में उपस्थितजनों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल व्यास ने किया, तथा एसडीएम श्री संजीव साहू ने आभार माना। जिले में उपखण्ड स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर भी 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया। एसडीएम श्री संजीव साहू, निर्वाचन सुपरवाईजर श्री अजय शुक्ला सहित विभिन्न अधिकारियो ने अतिथियों को मतदाता दिवस का बैज लगाकर पुष्पहारें स्वागत किया।
============
देश की नीतियों को तय करने में मतदाता की अहम भूमिका है- कलेक्टर
जागरूक मतदाता बने -पद्मश्री डॉ लीला जोशी 16 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में किया गया
रतलाम : रविवार, जनवरी 25, 2026,
निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। निर्वाचन आयोग का ध्येय वाक्य“ वोट जैसा कुछ भी नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम “, निर्धारित किया गया है। रतलाम जिले के आर्ट एंड साइंस कॉलेज में आज 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉक्टर लीला जोशी ने कहा कि वोट लोकतंत्र की ताकत है, नए युवा जागरूक मतदाता बन कर देश के विकास मे अपनी भूमिका का निर्वहन करे , जागरूकता संबंधी गतिविधियों में निरंतर बनाए रखी जाना चाहिए। पूर्व की तुलना में वोट का प्रतिशत बढ़ा है, किंतु अभी और कार्य करने की आवश्यकता है, पहले की तुलना में वोटिंग करना आसान हुआ है। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस ऐसा पर्व है जिसके माध्यम से देश की दशा और दिशा तय होती है। वोट के माध्यम से ही मतदाता देश की नीतियां तय करता है। सरकारी नीतियों के प्रति सहमति और असहमति व्यक्त करने का सशक्त माध्यम वोट ही है। कलेक्टर ने कहा कि मतदान संबंधी जागरूकता गतिविधियों के लिए स्कूल और कॉलेज में यंग वोटर्स क्लब बनाए गए हैं। उन्होंने एस आई आर के कार्य में भूमिका निभाने के लिए एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव सहित जिले के निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारियों सहित बी एल ओ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने कहा कि मतदान अधिकार है और नागरिकों की शक्ति है, इसलिए मतदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम मे युवा मतदाता नारायण बैरागी और पार्थ गुप्ता को फॉर्म नंबर 6 अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन उद्बोधन दिया जिसे सभी के द्वारा देखा और सुना गया। कार्यक्रम मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह ने सभी को संकल्प कराया कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। कार्यक्रम के दौरान एडीएम डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त श्री अनिल भाना, रतलाम शहर एसडीएम आर्ची हरित, एडिशनल एसपी श्री राकेश खाखा, कॉलेज के प्राचार्य डॉ वाय के मिश्रा, तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, स्कूल शिक्षा विभाग से श्री जितेंद्र जोशी, पी एच ई से श्री आनंद व्यास, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ पदाधिकारी श्री शरद शुक्ला सहित बड़ी संख्या में आमजन विद्यार्थी एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया तथा अंत में आभार तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर ने माना।
==========



