मंदसौर जिलासीतामऊ
सीतामऊ में खेलों एम पी यूथ गेम्स का हुआ आयोजन, प्रतियोगिता में करीब 300 छात्रों ने लिया भाग

सीतामऊ में खेलों एम पी यूथ गेम्स का हुआ आयोजन, प्रतियोगिता में करीब 300 छात्रों ने लिया भाग
सीतामऊ।नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला के द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स की शुरुआत की गई , विकासखंड स्तर पर लगभग 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जो विभिन्न खेलों में अपना ट्रायल देकर जिला स्तर के लिए चयन करवाया, अपने खेल का उच्च प्रदर्शन कर खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया , इस अवसर पर खेल विभाग के विकासखंड समन्वयक खेल प्रभारी मयूर सिंह ,नितेश मकवाना ,खेल शिक्षक वीरेंद्र सिंह राठौड़ ,हिम्मत सिंह चौहान ,आदित्य सेठिया संजय चौहान ,हरीश टेलर, सूर्यवीर सिंह चौहान , रौनक जैन उपस्थित रहे।वहीं मध्य प्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त दिशानिर्देशानुसार 28 खेलों का आयोजन राज्यस्तर पर किया जाएगा , इन खेलों की टीम का चयन विकासखण्ड स्तर और जिला स्तर पर होगा।
विकासखण्ड पर आयोजित खेलों से चयनित टीमें निम्न खेलों जिसमें बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, मलखम्भ, कुश्ती, जुडो, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, बॉक्सिंग, स्विमिंग, हॉकी, थ्रो बॉल, ताईक्वाँडो के साथ प्रतियोगिता सीधे जिलास्तर पर आयोजित होंगे।
जिलास्तर से चयनित खेलों की टीम संभाग और राज्यस्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी, जिलास्तर से चयनित कुछ खेल संभागस्तर और कुछ खेल सीधे राज्यस्तर पर आयोजित होंगे।



