मोहनलाल जी गुप्ता सुवासरा का निधन, स्व. गुप्ता को अंतिम विदाई के साथ नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

मोहनलाल जी गुप्ता सुवासरा का निधन, स्व. गुप्ता को अंतिम विदाई के साथ नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
पंकज बैरागी
सुवासरा। नगर में वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले एवं निवास करने वाले स्वर्गीय पूरालाल मादलिया के सुपुत्र एवं स्वर्गीय रमेश,जगदीश, सत्यनारायण के बड़े भाई एवं मनीष,दीपक के पूजनीय पिताजी व केशव माधव ट्यूशन के दादाजी मोहनलाल जी गुप्ता (पटवारी)का कल दिनांक 12/01/2026 वार सोमवार को दुख निधन पर वार्ड क्रमांक 5 में शोक की लहर फैल गई उनके निवास स्थान से उनकी अंतिम शव यात्रा होती हुई मुक्ति धाम परिसर पहुंची वहीं शोकाकुल बंधुओ ने उन्हें 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें कई वक्ताओं ने उनकी कार्य शैली से जीवन शैली से नवाजा जिसमें शिवसेना के वरिष्ठ सदस्य अशोक शर्मा ने कहा कि मैं जब वार्ड क्रमांक 5 में निवास करता था तो वह मेरे पड़ोसी थे वहीं हम उनके घर पर आने-जाने लगा रहता था उनका भी हमारे घर पर आना-जाना लगा रहता था और हम कई तरह की बातें हम करते रहते थे वहीं और भी कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया जिसमें शिक्षा जगत के वक्त दिलीप उपाध्याय ,सेन समाज के नगर अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, समाजसेवी पंकज बैरागी ,राजेंद्र तिवारी ,शांतिलाल लश्कर संजय डपकरा,शामगढ़ कुटुंबकम बैंक के अध्यक्ष देवीलाल फरक्या, राजेश गुप्ता (चचू भाई)बालाराम डपकरा,विनोद मुनिया ,दिलीप चौधरी राजमल चौधरी, पूरणमल चौधरी ,अनिल रतनावत ,आकाश सोनी ,भूपेन मेहता, डॉ राजेश पोरवाल और भी कई जनों ने 2 मिनट का मन रखकर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की।



