दलौदामंदसौर जिला
शिवसेना UBT ने फूंका प्रगति चौराहा दलोदा पर बांग्लादेश का पुतला

लगाए बांग्लादेश मुर्दाबाद जय भवानी जय शिवाजी के नारे
दलौदा।बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिंदुओं के नरसंहार को लेकर पूरे देश प्रदेश में सभी सनातनी हिंदुओं के मन में भारी आक्रोश उभर रहा है वहीं शिवसेना ने भी बांग्लादेश मैं हो रही हिंदुओं की हत्याओं महिलाओं के ऊपर अत्याचार धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रही तोड़फोड़ से शिवसेना UBT मध्य प्रदेश में भारी आक्रोश है शिवसेना दलौदा जिला मंदसौर द्वारा दलोदा के प्रगति चौराहे पर बांग्लादेश का पुतला दहन करके बांग्लादेश मुर्दाबाद नारे लगाकर भारत सरकार से यह मांग करी है कि भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाकर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें वहीं भाजपा अपने आप को हिंदुत्व वादी सरकार कहती और बांग्लादेश में हिंदुओं के अत्याचार हत्याओं को लेकर मौन धारण किए हुए हैं उसके पहले भी बांग्लादेश में तख्ता पलट के समय बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में शरण देखकर भाजपा सरकार बांग्लादेश के प्रति अपने प्रेम के इरादे जग जाहिर कर चुकी है आज बांग्लादेश में रह रहे हिंदू बड़े ही खौफ डर के साए में अपना जीवन जी रहे हैं न जाने कौन जिहादी मानसिकता वाला मुस्लिम उसकी हत्या कर दे भारत सरकार को तत्काल संज्ञान लेकर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें ऐसी मांग शिवसेना UBT मध्य प्रदेश ने भारत सरकार से करी है ।पुतला दहन करते समय शिवसेना के कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ युवा सेना राज्य प्रमुख प्रभात पुरानीया महिला आघाड़ी उपराज्य प्रमुख श्यामा देवी नायक प्रवेश सचिव अनिल जोशी शिवसेना जिला प्रभारी शुभम सिंह कच्छावा महिला आघाड़ी सेना जिला प्रमुख किरण दुबे जिला उप प्रमुख दिनेश तंवर राजेश सिंघल राजू मालवीय राजेश धाकड़ राहुल राव सहित सैकड़ो शिवसेनिक पदाधिकारी इस पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित थे।



