विहिप बजरंग दल सुवासरा द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के साथ सत्संग मिलन कार्यक्रम का किया शुभारंभ

विहिप बजरंग दल सुवासरा द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के साथ सत्संग मिलन कार्यक्रम का किया शुभारंभ
सुवासरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सुवासरा प्रखंड द्वारा नगर में श्री गणेश मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ के साथ सत्संग मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात भारत माता की आरती की गई तथा 18 जयघोष लगा कर कार्यकम संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा सत्संग मिलन कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को आयोजित करने व अगले मंगलवार को 100 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ऐसा निर्णय लिया गया।कार्यकम में 30 से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान समय में भटकते युवाओं को सनातन हिंदू धर्म व देश भक्ति के लिए जागृत करेगा।कार्यक्रम में जिला सुरक्षा प्रमुख जितेंद्र राठौर, प्रखण्ड मंत्री मुरली बैरागी, प्रखण्ड संयोजक प्रहलाद सिंह, प्रखण्ड मिलन प्रमुख सागर परमार, प्रखण्ड योजना भंवर सिंह, नगर सह मंत्री सूरज चौहान, भगवान दास, राहुल माली, राजू तिवारी ,अमित लोहार हर्षवर्धन सिंह ,नकुल वर्मा, प्रदीप सिंह, गोपाल, श्याम चौधरी, शिखर जैन, श्याम सिंह, तन्मय मोदी, लोकेश गोली पासी , ईश्वर सिंह, संदीप प्रधान, व नगर के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
===============



