अवैध लाटरी सिस्टम इपरा इंडिया के माध्यम से लोगों रुपए लेने वाले सतीश पाटीदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध लाटरी सिस्टम इपरा इंडिया के माध्यम से लोगों रुपए लेने वाले सतीश पाटीदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मल्हारगढ़। पिपलिया मंडी में इपरा इंडिया नामक कंपनी बनाकर व एजेंटों के जरिए लोगों को कर लो बंदे प्रलोभन देकर रुपए कि ठगी करने वाले सतीश पाटीदार को पिपलिया मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फर्जी लॉटरी सिस्टम के जरिए लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले सतीश पाटीदार को गिरफ्तारी करवाई से ठगी करने वाले गिरोह पर बड़ा शिकंजा लग गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी सतीश पाटीदार द्वारा गैर कानूनी ढंग से लोगों से राशि लेने और लोगों कि धार्मिक भावनाओं का उपयोग करने के लिए भजन संध्या आदी का सहारा लेकर मध्यप्रदेश में लाटरी पूर्णतः प्रतिबंधित होने के बाद भी इपरा इंडिया नामक कंपनी बनाकर 299 रुपए में एक टोकन अधिक टोकन लेने पर छुट देने तथा लाटरी में थार, स्कार्पियो सहित अन्य वाहनों से लेकर नगद राशि दिये जाने के प्रलोभन वाले कार्ड देकर रुपए लिए जा रहे थे।जिसकी शिकायत गायत्री नगर पिपलिया मंडी निवासी निखिल रमेश चंद्र सोनी ने 27.06.25 को अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मल्हारगढ़ को कि शिकायत में कहा गया कि एक गंभीर मामला सामने आया है कि ईपरा इंडिया नामक कंपनी सतीश पाटीदार द्वारा मल्हारगढ़ एवं पिपलिया मंडी क्षेत्र में अवैध रूप से ग्रामीणों को एजेंट बनाकर प्रत्येक व्यक्ति से लगभग 300 रु कि राशि कि रसीदें काटी जा रही है रसीद के साथ क्युआर कोड भी दिया गया जिसके माध्यम से व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित कि जा रही है। जिसके डाटा के दुरुपयोग कि आशंका है। इस योजना में उपहार लक्की ड्रा के नाम पर लोगों को थार स्कार्पियो माटरसाईकलो एवं अन्य प्रलोभन में स्थानीय ग्रामीण एजेंटों के माध्यम से फंसाकर बड़े स्तर पर राशि वसूली जा रही है। यह पूर्णतः लाटरी होकर कानून रुप उल्लंघन है आरोपी कि पूर्व में भी गौशाला के नाम पर संदिग्ध गतिविधि सामने आई है। उपरोक्त तथ्यों को गंभीरता से लेते हुए इपरा इंडिया कंपनी एवं इससे जुड़े लोगों के विरुद्ध जांच कर दंडात्मक कार्यवाही कि जायेगी।
उक्त शिकायत पर पिपलिया मंडी पुलिस ने 09.07. 25 को आरोपी सतीश पाटीदार के विरुद्ध अधिनियम 1998 कि धारा 07 (1)बीएनएस 2023 कि धारा 297 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिसमें जांच कर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए लाटरी संचालक आरोपी सतीश पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया गया।



