मंदसौर जिलासीतामऊ
मतदान केंद्र 53 करंडिया के बीएलओ श्री गोपाल प्रधान ने किया शत प्रतिशत कार्य पूर्ण

मतदान केंद्र 53 करंडिया के बीएलओ श्री गोपाल प्रधान ने किया शत प्रतिशत कार्य पूर्ण
मंदसौर -विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र सुवासरा-226 के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 53 करंडिया पर पदस्थ बीएलओ श्री गोपाल प्रधान द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए कुल 672 मतदाताओं का शत-प्रतिशत प्रविष्टि एवं सत्यापन कार्य पूर्ण किया गया है। निर्वाचन कार्य में इस प्रकार की तत्परता और दक्षता से मतदाता सूची की गुणवत्ता में सुधार होता है तथा आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलता है।



