पिपलिया मंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई 10 साल से फरार स्थाई वारंटी तस्कर नाथूलाल गिरफ्तार

पिपलिया मंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई 10 साल से फरार स्थाई वारंटी तस्कर नाथूलाल गिरफ्तार
पिपलिया मंड़ी । मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पिपलियामंडी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 2015 के NDPS एक्ट के गंभीर मामले में स्थाई वारंटी के रूप में वांछित चल रहे आरोपी नाथूलाल पिता गणेशराम पाटीदार, निवासी सोहनगढ़ थाना औ. क्षेत्र (जावरा) जिला रतलाम को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नाथूलाल थाना पिपलियामंडी के अपराध क्रमांक 173/2015, धारा 8/15, 25, 29 NDPS एक्ट में स्थाई वारंटी था। लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था, लेकिन निरंतर खुफिया निगरानी और रणनीति के चलते आखिरकार पुलिस टीम ने उसे दबोच ही लिया।
SP के निर्देश- जिलेभर में वारंटी पकड़ो अभियान तेज
मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को NDPS से जुड़े फरार व स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। इसका पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेर सिंह बघेल द्वारा किया जा रहा है। अधिकारियों की विशेष कार्ययोजना भी लागू की गई है, जिसके चलते लगातार NDPS अपराधों में फरार आरोपी गिरफ्तार हो रहे हैं।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में,थाना प्रभारी पिपलियामंडी निरीक्षक संदीप मंगोलिया, चौकी प्रभारी उनि भीम सिंह,और पुलिस टीम आर. वाजिद खान, आर. चालकर, चिंटू मेघवाल ने आसूचना के आधार पर आरोपी के ठिकाने की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपी को उसके गांव सोहनगढ़ (जावरा) से अभिरक्षा में लिया।
यह कार्रवाई NDPS के गंभीर अपराधों के खिलाफ मंदसौर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।



