मल्हारगढ़मंदसौर जिला
बालिका छात्रावास संजीत में हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया

बालिका छात्रावास संजीत में हर्उषोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया
संजीत 14 नवंबर 2025 / बालिका छात्रावास संजीत में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन एवं नेहरू जी को माल्यार्पण कर पूजन की बच्चों ने सरस्वती वंदना की अधिक्षिका श्रीमती ललिता सिसोदिया द्वारा बच्चों को चाचा नेहरू जी की शिक्षा और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा और बताया गया कि हमें अपनी सच्चाई और राष्ट्र प्रेम को नहीं भूलना चाहिए।
सभी बच्चों ने नेहरू जी के अनमोल विचार व उनके बच्चों के प्रेम और अधिकारों और शिक्षा पर विचार रखें और अधिक्षिका द्वारा बच्चों को उपहार दिया गया।
नेहरू जी की जन्म जयंती पर बच्चों को स्वल्प आहार कराया गया।
इस कार्यक्रम में अधिक्षिका एवं पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।



