पुलिस अधीक्षक से मिला सकल पत्रकार संघ,झूठे प्रकरण को लेकर पत्रकारों में रोष, कार्रवाई की मांग

पुलिस अधीक्षक से मिला सकल पत्रकार संघ,झूठे प्रकरण को लेकर पत्रकारों में रोष, कार्रवाई की मांग
मंदसौर। दो दिन पहले थाना व्हायडी नगर में पत्रकार ओमप्रकाश कुमावत के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर के विरोध में जिले के पत्रकार एकजुट हो गए। सोमवार को पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना से मुलाकात कर दर्ज झूठे मुकदमे में खात्मा कार्रवाई करने की मांग की है। पत्रकारों का कहना है कि एफआईआर में पत्रकार को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया। पत्रकारों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराज सिंह राणा ने एसपी श्री मीना से चर्चा के दौरान कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहलाता है और वह जो खबरें प्रकाशित करता है वे पूरी तरह सत्य और तथ्यात्मक होती है। ऐसी ही खबर का प्रकाशन दैनिक मालवा मेवाड़ के सवेरा समाचार पत्र के सह सम्पदाक ओमप्रकाश कुमावत ने अपने अखबार में पूरी तरह तथ्यों के साथ व जिम्मेदारों के वर्जन के साथ मप्र विद्युत वितरण कम्पनी में व्याप्त एक विसंगति के खिलाफ लगाई थी। इससे खिन्न होकर वह विसंगति सुधारने की बजाय उल्टा कम्पनी के अधिकारी ने अपने कर्मचारी के माध्यम से कुमावत के खिलाफ झूठा केस व्हायडी नगर थाने में दर्ज करवा दिया। इससे समस्त पत्रकार जगत में आक्रोश है। इसी तरह स्वयं पत्रकार ओमप्रकाश कुमावत ने एक आवेदन विद्युत कंपनी के एचआर जितेन्द्र आर्य के खिलाफ दिया हुआ है। उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और उल्टा पत्रकार के ऊपर ही केस दर्ज कर लिया गया है।
श्री राणा ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि पत्रकार ओमप्रकाश कुमावत के खिलाफ दर्ज प्रकरण में तत्काल प्रभाव से खात्मे की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। पत्रकार कुमावत द्वारा दिए गए आवेदन पर आरोपी के खिलाफ तत्काल केस दर्ज किया जाए। साथ ही आगे से यदि कोई भी व्यक्ति किसी पत्रकार के खिलाफ कोई आवेदन दे या केस दर्ज करवाए तो उससे पहले पुलिस विभाग कम से कम एक बार मंदसौर जिले में संचालित पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों के संज्ञान में तो डाले ताकि इस तरह की झूठी कार्रवाई की पुनरावृत्ति न हो।
एसपी मीना ने पत्रकारों की बात सुनने के बाद आश्वासन दिया कि प्रकरण की जांच गंभीरता से की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराज सिंह राणा, युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष चरणराजपाल, मप्र क्षमजीवी पत्रकार संघ संभागीय अध्यक्ष डॉ. प्रीति पाल सिंह राणा, संजय पोरवाल, ब्रजेश जोशी, नरेन्द्र अग्रवाल, महावीर जैन, लोकेश पालीवाल, अभिषेक विद्यार्थी, संजय वर्मा, राहुल सोनी, चित्रेश सोनी, अजय सोनी, ओंकार सिंह, अशोक परमार, विजेंद्र फाफरिया, विपिन चौहान, सचिन जैन, ललित पटेल, किशोर ग्वाला, ललित भाटी, जगदीश वसुनिया, पुष्कर दया, शुभम चौहान, शाहिद चौधरी, चैतन्य सिंह राजपूत, जितेश जैन, नरेन्द्र ब्रिजवानी, राकेश भाटी, अभिषेक अरोरा, दीपक शर्मा, प्रदीप कारपेंटर, रवि पोरवाल, निलेश भरद्वाज, गौरव जोशी, योगेश पोरवाल, सोनू जोशी, जावेद अंसारी, देवेंद्र मौर्य, बालचंद आसलिया, देवेन्द्र यादव, फरदीन शाह, हेमन्त कुमावत, गुलाब गोयल, प्रिंस गुर्जर, मनोज दशलानिया, श्याम ग्वाला, मुगिस अख्तर सहित समस्त सकल पत्रकार संघ मंदसौर के पत्रकार गण उपस्थित थे।



