सुवासरामददमंदसौर जिला
भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 10.48 लाख रुपए का चेक

भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 10.48 लाख रुपए का चेक
सुवासरा। क्षेत्र के ग्राम बोरखेडी़ पडाकघर निवासी स्व.श्रीमती सूरत कुंवर द्वारा डाकघर में 10 लाख रूपये बीमाधन का बीमा करवाया गया था। केवल एक किश्त राशी रु. 8308/- जमा के बाद ही उनकी मृत्यु हो गई थी।
मृत्यु के बाद मृतक परिवार ने क्लेम के लिए आवेदन किया।विभागीय जांच के बाद क्लेम राशि स्वीकृत कर नॉमिनी पुत्र श्री राजेंद्र सिंह को गरोठ उप संभागीय निरीक्षक श्री अरुण कुमार निरंजन द्वारा 10 लाख 48 हजार रुपये का चेक विधिवत प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने डाक विभाग की योजनाओं की सराहना की और बताया कि यह बीमा योजना अचानक परिस्थितियों में परिवार को आर्थिक सहारा प्रदान करती है।



