सनसनीखेज हत्या: शंभू सिंह की निर्मम हत्या, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सनसनीखेज हत्या: शंभू सिंह की निर्मम हत्या, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

भानपुरा -मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के करमदी खेड़ा गांव में विगत रात्रि को दर्दनाक वारदात सामने आई। धनकपुरा निवासी शंभू सिंह एवं उनके हाली कमलेश मेघवाल के साथ खेत में अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट की जिसमें शंभू सिंह की मौत हो गई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पुरानी रंजिश या पारिवारिक विवाद की आशंका जताई है। शंभू सिंह किसान थे और अपने परिवार—पत्नी व दो बच्चों—के साथ रहते थे। उनके पिता ने बताया, “मेरा बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी हथियारों को पकड़ने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने भानपुरा-झालावाड़ मार्ग पर ट्रैक्टर और पत्थर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने के बावजूद आक्रोशित ग्रामीण देर तक डटे रहे। थाना प्रभारी रमेशचंद्र दांगी ने 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया,
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे फिर से चक्का जाम करेंगे। सुबह से दोपहर तक तीन बार मार्ग अवरुद्ध रहा, बाद में अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए और अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
थाना अधिकारी ने कहा, “हम मृतक के परिवार के साथ हैं। दोषियों दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा



