शामगढ़मंदसौर जिला
भारत विकास परिषद की प्रांतीय भारत को जानो प्रतियोगिता संपन्न,

जूनियर वर्ग में भानपुरा व सीनियर वर्ग में उज्जैन सांदीपनि रही प्रथम
शामगढ़। भारत विकास परिषद के मध्य भारत पश्चिमप्रांत द्वारा प्रान्त स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन शामगढ़ के संस्कार गार्डन में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीपसिंह डंग, नगर परिषद शामगढ़ अध्यक्षा श्रीमती कविता यादव, राष्ट्रीय संयोजक संस्कार श्री मुकेश जैन लखनऊ, रीजन के संयुक्त महासचिव एवं प्रतियोगिता पर्यवेक्षक श्री अनूप अग्रवाल ग्वालियर, श्री सुनील लवंगिकर उज्जैन रीजनल संगठन सचिव मंचासिन रहे।
स्वागत भाषण में प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम पोरवाल ने प्रतियोगिता में पधारे सभी अतिथियों अधिकारियों एवं विद्यालय से आए बच्चों का अभिनंदन किया। शामगढ़ शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया ने सभी पधारे अतिथियों का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया।
मुख्य अतिथि विधायक हरदीपसिंह डंग ने कहा कि परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा और संस्कार के कार्यों से मैं बहुत प्रभावित हूॅ भारत को जानो प्रतियोगिता के माध्यम से आप देश के भविष्य के सामने आप भारत का सनातन का सही आईना रख रहे है।
नगर परिषद अध्यक श्रीमती कविता यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के मन में दुनिया को जानने की बजाय भारत को जानने की ज्यादा जिज्ञासा होती हे।शामगढ़ परिषद की टीम नगर में बहुत अच्छे सेवा संस्कार के कार्य करती आ रही हे मेरी शुभकामनाएं इनके साथ हे।
भाविप के राष्ट्रीय संयोजक संस्कार श्री मुकेशजी जैन रीजनल संयुक्त महासचिव श्री अनूपजी अग्रवाल रीजनल संगठन सचिव श्री सुनीलजी लवंगिकर ने कहा कि संस्कार प्रकल्प के तहत आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है विद्यार्थियों में अपने देश के प्रति प्रेम, गर्व व समर्पण के भाव के साथ भारत के प्राचीन संस्कृति, धर्म, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, तकनीकी एवं उद्योग इत्यादि की जानकारी प्राप्त हो सके जिससे वे विश्वस्त हो कि हमारा भारत विश्व में किसी से कम नहीं। उक्त प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ दो वर्ग में आयोजित की गई। जिसमे प्रांत की 12 शाखाओं ने ने प्रतियोगिता आयोजित की तथा 9 शाखाओं में प्रांतीय प्रतियोगिता में सहभागिता की स
जूनियर वर्ग में भानपुरा शाखा के कमला सकलेचा ज्ञान मंदिर की टीम प्रथम रही शामगढ़ के गंगा जूनियर कॉलेज द्वितीय, गरोठ शाखा की सत्यम स्कूल गरोठ तृतीय स्थान पर रही व सीनियर वर्ग में उज्जैन सांदीपनि शाखा की अक्षत इंटरनेशनल स्कूल उज्जैन प्रथम, रतलाम शाखा के जैन पब्लिक स्कूल रतलाम द्वितीय, मंदसौर शाखा की श्री माधव अकैडमी मंदसौर तृतीय रही।
दोनों वर्ग की विजेता टीम आगामी 30 नवंबर 2025 को शिवपुरी में आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
सभी विजेता टीमों को शील्ड, मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट किए गए स सहभागिता करने वाली सभी टीमों को भी मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।
प्रारंभ में अतिथियों ने मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता को विधिवत प्रारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में मध्यभारत पश्चिमप्रांत की सभी शाखाओं के प्रतिनिधियों सहित प्रांत महासचिव विनोद काला, प्रांत उपाध्यक्ष महेश सेठिया, प्रांत संस्कार प्रमुख नरेंद्रकुमार त्रिवेदी प्रतियोगिता के प्रांत प्रभारी अर्पित जैन, प्रांत नेत्रदान प्रभारी शेखर नाहर, प्रांतीय रक्तदान प्रभारी राकेश धनोतिया, प्रांतीय कार्यशाला प्रमुख नरेंद्र चौधरी, गरोठ पप्पूसिंह राठौड़, ललित राठी राधेश्याम सेठिया विशेषरूप से उपस्थित रहे। शामगढ़ शाखा सचिव दीपक मुजावदिया कोषाध्यक्ष आकाश मंडवारिया, प्रतियोगिता के संयोजक नरेंद्र चौधरी सर, दुर्गेश शर्मा सर सहित मनोज जैन मुकेश जैन जितेंद्र जैन, पुरुषोत्तम राठौर, पलाश चौधरी, सुरेश रत्नावत, राजेश धनोतिया, अमित हरदे, धीरज डबकरा, ओमेश गहलोत, मुकेश दानगढ़, अनिल मुजावदिया, सुनील धनोतिया, अरुण कासट, सांवरिया मंडवारिया, अभिषेक मोदी, डॉ अजय चौहान, नवीन सेठिया, गोपालकृष्ण वर्मा, सुरेश भार्गव, रमेश मेहता, विजय चौधरी, दुर्गेश धनोतिया, रितेश काला, हेमंत धनोतिया, परिषद की मातृशक्ति बिना जैन महिला प्रमुख प्रियंका चौहान, प्रीति मंडवारिया, धीरज वर्मा सहित परिषद परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रांत महासचिव विनोद काला एवं नरेंद्र त्रिवेदी ने किया आभार सचिव दीपक मुजावदिया ने प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीपसिंह डंग, नगर परिषद शामगढ़ अध्यक्षा श्रीमती कविता यादव, राष्ट्रीय संयोजक संस्कार श्री मुकेश जैन लखनऊ, रीजन के संयुक्त महासचिव एवं प्रतियोगिता पर्यवेक्षक श्री अनूप अग्रवाल ग्वालियर, श्री सुनील लवंगिकर उज्जैन रीजनल संगठन सचिव मंचासिन रहे।
स्वागत भाषण में प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम पोरवाल ने प्रतियोगिता में पधारे सभी अतिथियों अधिकारियों एवं विद्यालय से आए बच्चों का अभिनंदन किया। शामगढ़ शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया ने सभी पधारे अतिथियों का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया।
मुख्य अतिथि विधायक हरदीपसिंह डंग ने कहा कि परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा और संस्कार के कार्यों से मैं बहुत प्रभावित हूॅ भारत को जानो प्रतियोगिता के माध्यम से आप देश के भविष्य के सामने आप भारत का सनातन का सही आईना रख रहे है।
नगर परिषद अध्यक श्रीमती कविता यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के मन में दुनिया को जानने की बजाय भारत को जानने की ज्यादा जिज्ञासा होती हे।शामगढ़ परिषद की टीम नगर में बहुत अच्छे सेवा संस्कार के कार्य करती आ रही हे मेरी शुभकामनाएं इनके साथ हे।
भाविप के राष्ट्रीय संयोजक संस्कार श्री मुकेशजी जैन रीजनल संयुक्त महासचिव श्री अनूपजी अग्रवाल रीजनल संगठन सचिव श्री सुनीलजी लवंगिकर ने कहा कि संस्कार प्रकल्प के तहत आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है विद्यार्थियों में अपने देश के प्रति प्रेम, गर्व व समर्पण के भाव के साथ भारत के प्राचीन संस्कृति, धर्म, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, तकनीकी एवं उद्योग इत्यादि की जानकारी प्राप्त हो सके जिससे वे विश्वस्त हो कि हमारा भारत विश्व में किसी से कम नहीं। उक्त प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ दो वर्ग में आयोजित की गई। जिसमे प्रांत की 12 शाखाओं ने ने प्रतियोगिता आयोजित की तथा 9 शाखाओं में प्रांतीय प्रतियोगिता में सहभागिता की स
जूनियर वर्ग में भानपुरा शाखा के कमला सकलेचा ज्ञान मंदिर की टीम प्रथम रही शामगढ़ के गंगा जूनियर कॉलेज द्वितीय, गरोठ शाखा की सत्यम स्कूल गरोठ तृतीय स्थान पर रही व सीनियर वर्ग में उज्जैन सांदीपनि शाखा की अक्षत इंटरनेशनल स्कूल उज्जैन प्रथम, रतलाम शाखा के जैन पब्लिक स्कूल रतलाम द्वितीय, मंदसौर शाखा की श्री माधव अकैडमी मंदसौर तृतीय रही।
दोनों वर्ग की विजेता टीम आगामी 30 नवंबर 2025 को शिवपुरी में आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
सभी विजेता टीमों को शील्ड, मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट किए गए स सहभागिता करने वाली सभी टीमों को भी मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।
प्रारंभ में अतिथियों ने मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता को विधिवत प्रारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में मध्यभारत पश्चिमप्रांत की सभी शाखाओं के प्रतिनिधियों सहित प्रांत महासचिव विनोद काला, प्रांत उपाध्यक्ष महेश सेठिया, प्रांत संस्कार प्रमुख नरेंद्रकुमार त्रिवेदी प्रतियोगिता के प्रांत प्रभारी अर्पित जैन, प्रांत नेत्रदान प्रभारी शेखर नाहर, प्रांतीय रक्तदान प्रभारी राकेश धनोतिया, प्रांतीय कार्यशाला प्रमुख नरेंद्र चौधरी, गरोठ पप्पूसिंह राठौड़, ललित राठी राधेश्याम सेठिया विशेषरूप से उपस्थित रहे। शामगढ़ शाखा सचिव दीपक मुजावदिया कोषाध्यक्ष आकाश मंडवारिया, प्रतियोगिता के संयोजक नरेंद्र चौधरी सर, दुर्गेश शर्मा सर सहित मनोज जैन मुकेश जैन जितेंद्र जैन, पुरुषोत्तम राठौर, पलाश चौधरी, सुरेश रत्नावत, राजेश धनोतिया, अमित हरदे, धीरज डबकरा, ओमेश गहलोत, मुकेश दानगढ़, अनिल मुजावदिया, सुनील धनोतिया, अरुण कासट, सांवरिया मंडवारिया, अभिषेक मोदी, डॉ अजय चौहान, नवीन सेठिया, गोपालकृष्ण वर्मा, सुरेश भार्गव, रमेश मेहता, विजय चौधरी, दुर्गेश धनोतिया, रितेश काला, हेमंत धनोतिया, परिषद की मातृशक्ति बिना जैन महिला प्रमुख प्रियंका चौहान, प्रीति मंडवारिया, धीरज वर्मा सहित परिषद परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रांत महासचिव विनोद काला एवं नरेंद्र त्रिवेदी ने किया आभार सचिव दीपक मुजावदिया ने प्रस्तुत किया।