Uncategorizedमध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 28 सितंबर 2025 रविवार

//////////////////////////////

जिला चिकित्सालय रतलाम में स्वच्छता उत्सव आयोजित किया गया। सिविल सर्जन सहित डॉक्टर और कर्मचारियों ने श्रमदान किया

राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार रतलाम जिले में स्वच्छता उत्सव का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. एम एस सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम में विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की गई है। जिला चिकित्सालय रतलाम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 61 सफाई कर्मियों और 20 गार्ड का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। जिला चिकित्सालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। बायोमेडिकल वेस्ट के निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार जिला चिकित्सालय के सभी स्थानों में जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निदान किया गया, इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर एस सागर ,  आर एम ओ डॉ. अभिषेक अरोरा, अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर शिवम श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति में नर्सिंग स्टाफ सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों का उन्मुखीकरण किया गया। आज अस्पताल परिसर के अधिकारी कर्मचारियों के मध्य व्यक्तिगत स्वास्थ्य के संबंध में विस्तृत चर्चा एवं परामर्श दिया गया इस दौरान अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज और उनके परिजनों को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। इस दौरान अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर द्वारा स्वच्छता उत्सव एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के संबंध में पोस्टर बनाकर प्रदर्शित किए गए। अस्पताल में उपलब्ध पेयजल की स्वच्छता के लिए पानी की सभी टंकियां की पूरी सफाई की गई एवं स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया गया। अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर सहित एसएनसीयू , एनआरसी, अस्पताल के विभिन्न वार्डों में चूहों से बचाव के लिए एजेंसी के माध्यम से पेस्ट कंट्रोल कराया गया। अस्पताल परिसर को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया । अस्पताल में आने वाले विभिन्न परिजनों एवं अस्पताल के सभी स्टाफ की जेब चेक करके उसमें से पाउच, गुटका, बीडी सिगरेट  एवं तंबाकू  युक्त पदार्थ निकलवाकर अस्पताल के बाहर करवाए गए, सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया है कि कोटपा अधिनियम की धारा 4 के प्रावधान अनुसार अस्पताल परिसर में धूम्रपान किया जाना प्रतिबंधित है। परिसर में किसी भी व्यक्ति के धूम्रपान करते पाए जाने की दशा में 200 रुपए तक का जुर्माना वसूल किया जाएगा। अस्पताल के  अधिकारी कर्मचारियों द्वारा 8 दिन से निरंतर एवं नियमित रूप से श्रमदान कर प्रत्येक वार्ड, हर अलमारी, हर उपकरण, स्टोर की पूरी स्वच्छता सुनिश्चित की गई है। सिविल सर्जन डॉ. एम एस सागर ने पूरी टीम द्वारा किए गए कार्य की सराहना की है ।

=============

छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि रतलाम जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना में शासकीय एकलव्य कन्या छात्रावास की बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बालिकाओं की सिकल सेल एनीमिया जांच, हीमोग्लोबिन की जांच, महावारी स्वच्छता, किशोरी स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न पहलुओं पर परामर्श प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, डॉ. जितेंद्र जायसवाल, डीपीएम डॉक्टर प्रमोद प्रजापति, श्री लोकेश वैष्णव, बीपीएम श्री मोइनुद्दीन अंसारी, एवं अन्य उपस्थित रहे।

===========

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का स्वास्थ्य शिविर ताल में संपन्न

सीएमएचओ डॉ. संध्या बेलसरे ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ताल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश परमार, पार्षद  विनोद माली,  गोरधन लाल पोरवाल एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र मोर्य, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल अहिरवार द्वारा किया गया। क्षेत्र के मरीजों की जांच व उपचार मेडिकल कॉलेज से आए चिकित्सकों द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}