मंदसौर जिलासीतामऊ
श्रीमती अंजना जैन का सेवा निवृति पर किया विदाई समारोह

श्रीमती अंजना जैन का सेवा निवृति पर किया विदाई समारोह
नाहरगढ़।संकुल स्तर से श्रीमती अंजना जैन का सेवा निवृति कार्यक्रम 17 सितंबर बुधवार को अम्बिका गार्डन नाहरगढ़ में संकुल केन्द्र शा.क.उ. मा.वि.नाहरगढ़ अन्तर्गत शासकीय शालाओं के शिक्षक गणों द्वारा पुज्य गुरूदेव दशरथजी शर्मा भाईजी के मुख्य आतिथ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी गणों की उपस्थिति में श्रीमती अंजना जैन उच्च मा.शि.नाहरगढ़ का विदाई समारोह रखा गया जिसमें सभी ने अपने विचार व्यक्त कर श्रीमती जैन को शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति पाटीदार मेडम ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री प्रीतेश जी जैन सर ने किया कार्यक्रम के अन्त में सहभोज हुआ।
=============