दलौदामंदसौर जिला
विश्वकर्मा सुथार समाज द्वारा श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया

विश्वकर्मा सुथार समाज द्वारा श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया

दलोदा – मन्दसौर जिल के दलौदा तहसील में विश्वकर्मा सुथार समाज द्वारा श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से 17 सितंबर को मनाया गया इससे एक दिन पूर्व संध्या को वाहन रैली दलौदा में निकली गई और रात्री में महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किए गए 17 सितंबर की सुबह 10:30 बजे गोपाल मन्दिर पर भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना कर शौभायात्रा दलोदा के मुख्य मार्गो से होती हुई माहेश्वरी धर्मशाला पर पहुंची शौभायात्रा में समाजजन ने पुष्प माला से जगह-जगह भगवान श्री विश्वकर्मा जी का स्वागत किया और शौभायात्रा में मन्दसौर के लोक प्रिय विधायक विपिन जैन सर्व सामूहिक विवाह सम्मेलन जिला अध्यक्ष भाई पूनम चंद पाटीदार भाई गोविन्द राठी ने भी पहुंच कर सभी समाजनो से मुलाकात की और श्री विश्वकर्मा जी को माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही दलोदा नगर समाज सेवी हसिना भुआ भी भगवान श्री विश्वकर्मा जी की शौभायात्रा में सम्मिलित होकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया सभी माताएं बहनें और पुरुष जन नाचते गाते हुए माहेश्वरी धर्मशाला पहुंचे वहां भगवान श्री विश्वकर्मा जी की महा आरती हुई उसके बाद सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया और दलौदा थाना पुलिस प्रशासन का भी योगदान महत्वपूर्ण रहा।


