मल्हारगढ़मंदसौर जिला
सामाजिक समरसता मंच मल्हारगढ़ ने किया बाबा रामदेव की शोभायात्रा का स्वागत

सामाजिक समरसता मंच मल्हारगढ़ ने किया बाबा रामदेव की शोभायात्रा का स्वागत

कार्यक्रम में सामाजिक समरसता के विभाग सह संयोजक श्री दिलीप चावड़ा एवं मल्हारगढ़ खंड संघचालक श्री ओमप्रकाश बटवाल घिसा पूरी मांगीलाल भाना रामनारायण पाटीदार समरथ बैरागी प्रकाश बैरागी विभाग प्रचार प्रमुख नटवर अटवाल समाजसेवी राहुल गुर्जर हरीश गुर्जर वह मदनलाल माली रामप्रसाद जाट दिलीप जाट सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य तेजकरण वर्मा नरेंद्र पांडे आदि अनेक गण मान्य समाज प्रमुखो ने मिलकर समरसता मंच के माध्यम से बाबा रामदेव की सवारी एवं पुजारीयो का स्वागत सम्मान किया।