थाना भावगढ़ की डायल 100 की त्वरित कार्यवाही से बची दो लोगों की जान

दलौदा। थाना भावगढ़ क्षेत्र के नांदवेल गांव के बाहर बिंदु सिंह निवासी मंदसौर और कुलदीप निवासी भुनायाखेड़ी की बाइक अचानक सामने घोड़ारोज (रोजड़े) आने से टक्कर हो गई दोनों बाइक सवार घायल को भावगढ़ थाने की डायल 100 से ड्यूटीरत आर 887 कमलेश सूर्यवंशी और पायलट मुकेश कुमावत मौके पर पहुंच कर जिला अस्पताल मंदसौर पहुंचाया और घायल की जान बचाई।