भारत विकास परिषद द्वारा शरद पूर्णिमा पर दमा एवं सांस के रोगियों को औषधियुक्त खीर का वितरण किया गया

भारत विकास परिषद द्वारा शरद पूर्णिमा पर दमा एवं सांस के रोगियों को औषधियुक्त खीर का वितरण किया गया
शामगढ़।भारत विकास परिषद द्वारा शरद पूर्णिमा पर लगभग 220 दमां एवं सांस के रोगियों को औषधियुक्त खीर सहित 1000 श्रद्धालुओं को अमृत खीर प्रसाद वितरण किया गया।
नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर की आराध्य देवी मां महिषासुर मर्दिनी माता मंदिर प्रांगण में दमां एवं सांस के लगभग 220 रोगियों को औषधि युक्त खीर तथा लगभग 1000 श्रद्धालुओं को अमृत रूपी खीर का वितरण किया गया I
आयुर्वेदिक ओषधि बनाने का कार्य चंदवासा में पदस्थ आयुष चिकित्सक दीपक पांडे द्वारा हर वर्ष किया जाता है इस वर्ष भी उन्हीं के द्वारा औषधि बनाई गई।
भारत विकास परिषद शामगढ़ शाखा के अध्यक्ष महेश मांदलिया ने जानकारी देते हो बताया की परिषद यह कार्य पिछले 16 वर्षों से कर रही है और इस वर्ष भी परिषद ने यह आयोजन रखा जिसमें दवाई लेने के लिए दूर दराज से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लाभार्थी यहां पहुंचते हैं एवं उन्हें माता रानी के आशीर्वाद से लाभ भी मिलता है।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांत महासचिव विनोद काला प्रांत पदाधिकारी अर्पित जैन पूर्व अध्यक्ष मनोज जैन शाखा सचिव दीपक मुजावदिया शाखा कोषाध्यक्ष आकाश मंडवारिया नरेंद्र चौधरी सर डा अजय चौहान सांवरिया मंडवारिया आशीष मुजावदिया सुरेश भार्गव अनिल मुजावदिया वरिष्ठ संस्थापक सदस्य किशोर मुजावदिया माताजी वाला किशोर पटेल श्री गरोठ नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश पाटीदार नई दुनिया पत्रकार कमल प्रजापति मंदिर पुजारी अर्जुन नाथ एवं शाखा सदस्य मुकेश दानगढ़ सहित श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।