विकासमंदसौर जिला

पिपलियामंडी नगर में चल रहा तलाई के सौंदर्यीकरण का कार्य

पिपलियामंडी नगर परिषद् ने तीन साल में विकास की नई इबारत लिखी,

18 करोड़ के कार्य स्वीकृत, स्वच्छता में मिला राष्ट्रीय सम्मान
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर परिषद पिपलियामंडी ने पिछले तीन वर्षों में विकास की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसने नगर का चेहरा ही बदल दिया। तीन साल के कार्यकाल में कुल 18 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत हुए, जिनमें से 12 करोड़ के प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुके हैं और 6 करोड़ के कार्य तेज़ी से प्रगति पर हैं।
सड़कों से लेकर सौंदर्यीकरण तक बदलाव की बयार:-
अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया ने परिषद् के तीन साल कार्यकाल पूर्ण होने पर पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि नगर के 15 वार्डों में 45 सीसी रोड और 5 डामर रोड का निर्माण किया गया। सीसी रोड, पक्की नालियां, आधुनिक बस स्टैंड परिसर में दुकानों का निर्माण, टीलाखेड़ा तलाई का सौंदर्यीकरण, डाक बंगला क्षेत्र में नए व्यापारिक स्थल और ज्योतिबा फूले चौराहा पर 71 फीट ऊंचा तिरंगा इन सभी ने पिपलियामंडी को एक नया स्वरूप दिया है। ट्रेचिंग ग्राउंड का सौंदर्यीकरण भी देखने लायक है, नगर सहित टेªचिंग ग्राउण्ड पर विभिन्न प्रजाति के पांच हजार पौधे गए गए है। उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने नगर में 30 बिस्तर हास्पीटल, रेलवे ओवरब्रिज, बायपास, विश्रामगृह, शासकीय कॉलेज की सौगात देकर नगर के विकास को चार चांद लगा दिए है।
इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा नया आयाम:-
श्रीमती देवरिया ने बताया कि आने वाले समय में पूरे नगर के लिए नई पेयजल पाइप लाइन और टंकी, कनघट्टी रोड पर आधुनिक खेल स्टेडियम, कनघट्टी मार्ग पर हर्बल गार्डन, निकाय के वाहनों को खड़ा करने के लिए नया गैरेज और टीलाखेड़ा श्मशान घाट पर पेवर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इनसे पिपलियामंडी का इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदेश के अग्रणी नगरों की तरह विकसित होगा। मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण कर लाइटिंग व्यवस्था का कार्य भी शीघ्र शुरु होगा। जिससे नगर की सुंदरता और सुविधा, दोनों में इज़ाफा होगा। साथ ही नगर के एक मात्र राजीव गांधी उद्यान की भी बाउण्ड्रीवाल बनाई जाकर बच्चों के मनोजरंजन के लिए झूले, चकरी लगाए जाए व ओपन जीम भी लगाई जाएगी।
स्वच्छता में भी पिपलियामंडी ने बनाई पहचान:-
स्वच्छता के क्षेत्र में भी नगर परिषद ने उल्लेखनीय कार्य किया है। 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में पिपलियामंडी ने उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व किया और सम्मान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री सम्मान समारोह में परिषद के कर्मचारी महावीर जैन और आदिल खान को “स्वच्छता ही सेवा अभियान” में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।
सामाजिक सेवा में भी अग्रणी:-
नगर में “एक रोटी गौमाता के नाम” अभियान के तहत गौमाता के लिए भोजन वितरण वाहन की शुरुआत की गई है, वहीं बीमार गौमाताओं के लिए अयोध्या बस्ती में उपचार केन्द्र भी बनाया गया है। जो सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है।
नेतृत्व और मार्गदर्शन का योगदान:-
अध्यक्ष श्रीमती देवरिया ने बताया कि इन उपलब्धियों के पीछे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का मार्गदर्शन, सांसद सुधीर गुप्ता का सहयोग और मुख्यमंत्री मोहन यादव की दूरदर्शिता अहम रही है। साथ ही परिषद् के उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा, समस्त सभापतिगण व पार्षदगण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सेन, उपयंत्री राजेश उपाध्याय सहित टीम ने निरंतर मैदान में रहकर विकास कार्यों को पूरा कराने में सहयोग दिया है।
जनता का बढ़ा विश्वास:-
अध्यक्ष देवरिया ने कहा हमारा लक्ष्य केवल नगर का सर्वांगीण विकास और जनसेवा है। इसी कारण जनता में परिषद् के प्रति विश्वास बढा है। भाजपा सरकार की नीतियों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पिपलियामंडी को प्रदेश के सबसे विकसित और आधुनिक नगरों की सूची में लाना हमारा संकल्प है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में पिपलियामंडी विकास, स्वच्छता और सुविधा के मामले में प्रदेश में शीर्ष पर होगा।
——-

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}