Uncategorized

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 05 अगस्त 2025 मंगलवार

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रतलाम जिले में साढ़े 4 हजार से अधिक कारों की स्वीकृति

जावरा व पिपलौदा क्षेत्र में सुदूर सड़क की स्वीकृति के लिए परीक्षण कराया जाएगा। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रतलाम जिले में साढ़े 4 हजार से अधिक कार्यो की स्वीकृति दी है। उक्त जानकारी पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल ने जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय के प्रश्न पर दी है। विधायक डॉ पांडेय ने जावरा व पिपलौदा जनपद क्षेत्र में विगत 5 वर्षों से सुदूर सड़क स्वीकृत नही होने का मामला उठाया, इसके अलावा अपूर्ण व अप्रारम्भ स्थिति में आंगनवाड़ी केंद्र भवन, गोशालाएं, शौचालय एव पोषण वाटिकाओं के कार्यो की भी बात कही। जिस पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मजदूरी व सामग्री के रेशो को दिखवा कर परीक्षण करवाएंगे। जिले के 73 माँ की बगिया, एक नक्षत्र वाटिका और 21 स्थानों पर सघन वृक्षारोपण के कार्यो को स्वीकृत किया गया है। जल गंगा अभियान के तहत जिले में 4569 कार्यो को स्वीकृत किया गया। इनमे खेत तालाब व कूप रिचार्ज जैसे कार्यो को शामिल किया गया है।

जावरा विधायक डॉ पांडेय ने रतलाम जिले में उच्च शिक्षा की स्थिति के संबंध में किये प्रश्न पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि रतलाम जिले में 12 महाविद्यालय संचालित किए जा रहे है। इन महाविद्यालयों में शैक्षणिक संवर्ग के 305 पदों में से 65 रिक्त है। तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के 91 में 71 पद, चतुर्थ श्रेणी के 73 में 32 पद रिक्त होने की स्थिति में इनकी पदपूर्ति करने की कार्यवाही की जा रही है। इन महाविद्यालयों में से 6 महाविद्यालयों में जीर्णोद्धार व मरम्मत कार्यो को जनभागीदारी समितियों के माध्यम से किया जा रहा है। विधायक डॉ पांडेय के एक अन्य प्रश्न पर जावरा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 376 किमी की 89 सड़कें स्वीकृत की गई। इनकी लागत एक अरब 45 करोड़ 21 लाख रु है। इसी तरह 102 किमी 53 सड़क मार्गो को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में 20 करोड़ 33 लाख रु की लागत से स्वीकृत की गई। आगामी समय मे जावरा विधानसभा में बस्ती से सम्पर्क नही होने पर 24 स्थानों को चिन्हित किया गया, जिन्हें प्रधानमंत्री सड़क योजना में सम्मिलित किया जाएगा। इसी तरह मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में 2 सड़क मार्गो को चिन्हित किया गया है।

===============

छात्रावास में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग की गई

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि रतलाम जिले में 100 दिवसीय सिकल सेल एनीमिया अभियान के अंतर्गत  शासकीय अ.जा. बालक छात्रावास ताल में डॉ संतोष विरगोद (आरबीएसके) एवं फरीद खान (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत सिकल सेल एनीमिया की जांच, हीमोग्लोबिन की जांच, बीएमआई चेक किया गया एवं छात्रों को सामान्य बीमारियां की दवाई दी गई।

========

मातृत्व पोषण कार्यक्रम क्रियान्वयन शुभारंभ कार्यशाला संपन्न

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मातृत्व पोषण कार्यक्रम का संचालन दमोह जिले में न्यूट्रिशन इंटरनेशनल द्वारा किया गया था। इसकी सफलता को देखते हुए रतलाम जिले में कार्यक्रम की शुभारंभ कार्यशाला होटल रामास रतलाम में न्यूट्रीशन इंटरनेशनल के द्वारा संपन्न की गई।

कार्यशाला में न्यूट्रीशनल इंटरनेशनल के संभागीय समन्वयक श्री आशीष पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं में आयरन और कैल्शियम की प्रदायगी कर उसका शत प्रतिशत सेवन सुनिश्चित किया जाना है, ताकि मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।

डॉ तुहीना वर्मा राज्य कार्यक्रम अधिकारी न्यूट्रीशन इंटरनेशनल ने बताया कि कार्यक्रम में पांच घटकों आपूर्ति प्रबंधन, व्यवहार परिवर्तन, क्षमता वर्धन , सेवा प्रदायगी, और सकारात्मक वातावरण निर्माण पर आधारित है।

कार्यशाला के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रश्न पूछे गए तथा आवश्यक सुझाव दिए गए और फैसिलिटेटर द्वारा शंका समाधान किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे ने कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन के लिए सभी गर्भवती माताओ का प्रथम त्रैमास में पंजीयन करने आवश्यकता अनुसार आयरन फोलिक एसिड तथा कैल्शियम की आवश्यकता का आकलन कर मांग पत्र भेजने और गर्भवती एवं धात्री माताओ को सूक्ष्म पोषक तत्वों की प्रदायगी कर सेवन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

कार्यक्रम में श्री  पी सी चौहान सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, डॉ वर्षा कुरील जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ गौरव बोरीवाल एपिडेमियोलॉजिस्ट , सुश्री भारती रावत सिटी मैनेजर पी एस आई, जिला एम एंड ई अधिकारी सुश्री श्वेता बागड़ी, जिला कम्युनिटी मोबाइलाइजर श्री कमलेश मुवेल, श्री सैयद अली वी सी सी एम, श्री निलेश चौहान कोल्ड चेन प्रभारी , श्री लोकेश वैष्णव सी पी एच सी सलाहकार, श्री मोहन कछावा जिला मैनेजर डी ई आई सी , बी एम ओ, बी ई ई, बी सी एम, बी पी एम आदि उपस्थित रहे।

=============

रेडक्रास सोसायटी के सभापति, उप सभापति तथा कोषाध्यक्ष एवं सदस्यो के निर्वाचन दिनांक 25 अगस्त 2025 के संबंध में अधिसूचना जारी

निर्वाचन हेतु उम्मीदवारों से नामांकन पत्र 25 अगस्त को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक प्राप्त किए जाऐगें। प्राप्त नामांकन पत्रो की संवीक्षा दोपहर 12:00बजे से 12ः15 बजे तक की जाएगी। नाम वापसी हेतु आवेदन दोपहर 12:15 से 12:45 बजे तक दिया जा सकता है। मतदान दोपहर 01:30 बजे से 04:00 बजे तक होगा। मतगणना मतदान के पश्चात की जाएगी। ततपश्चात मतगणता परिणाम घोषित किए जाएगें।

सभी मतदाताओ/रेडक्रास सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपना पहचान परिचय पत्र/आधार कार्ड के साथ आमसभा की बैठक में उपस्थित रहें।

==========

मातृशक्ति अब “हरियाली सखी“ बनकर करेगी पर्यावरण के प्रति जागरूकता का कार्य-कलेक्टर

बिले“ फाउंडेशन नवांकुर संस्था द्वारा प्रदप्त “एक पेड़ मां के नाम“ कार्यक्रम अंतर्गत श्री बिलकेश्वर महादेव की प्रेरणा से उनकी महाप्रसादी स्वरूप बेलपत्र के पौधे के निशुल्क वितरण किए गए। कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा अपनी धर्मपत्नी एवं बेटे सहित बिलवृक्ष के पौधे देते हुए उपस्थित सभी मातृशक्ति को संकल्प दिलाया गया।

कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा कहा गया महिलाएं हरियाली सखी बनकर कार्य कर रही है यह समाज के लिए एक अच्छा संकेत है। शिव उपासना, साधना के लिए कल्याण की आकांक्षा रखते हुए यदि कोई बेलपत्र के वृक्ष का रोपण एवं उसके पत्र का अर्पण करना आध्यात्मिक एवं पर्यावरण दोनों ही दृष्टि से लाभकारी है। अनेक समस्याओं सहित पर्यावरण की समस्या से भी बहुत हद तक मुक्ति मिल सकती है।

कलेक्टर श्री बाथम द्वारा इसे मध्य प्रदेश शासन के वायुदूत ऐप पर भी अपलोड करने का सुझाव दिया गया।

संस्था के उपाध्यक्ष विक्रमादित्य पाटीदार ने बताया कि आज आदर्श गांव प्रस्फुटन समिति के सदस्यों एवं गांव के युवाओं द्वारा तकरीबन 551 पौधों का वितरण निशुल्क किया गया।

अगले वर्ष के लिए संस्था द्वारा एक बिल वृक्ष उपवन (नर्सरी) तैयार कर 5001 पौधे तैयार किए जाएंगे एवं श्रावण मास के प्रति सोमवार संस्था द्वारा शिव भक्तों के संकल्प लेने पर उन्हें निशुल्क बिलवृक्ष का पौधा दिया जाएगा।बिले फाउंडेशन संस्था अध्यक्ष निर्मला अशोक पाटीदार द्वारा एक बिल्ववृक्ष नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सभी रोपित पौधों के फोटो संकल्प अनुसार रोपित करने वाले दंपतियों से मंगवाया जाने की बात कही गई। समय-समय पर उनकी देखरेख खाद एवं पानी देना उनकी विकास प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी संस्था द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर डाली जाएगी। किसी प्रकार की समस्या होने पर उनका समाधान किया जाएगा। 5 वर्ष सतत् मॉनिटरिंग संस्था द्वारा किए जाने की योजना है।

बिलपांक थाने में पदस्थ एसआई सुनील सिंह ने कहा श्रावण मास में यहां आने वाले दर्शनार्थियों जिसमें आसपास से बड़ी संख्या में लोग आते हैं शिव भक्तों की बढ़ती हुई संख्या देखकर बिल वृक्षों का रोपण अत्यंत आवश्यक है। बिले फाउंडेशन संस्था के इस पुनीत कार्य को साधुवाद।

समिति अध्यक्ष राजेश मकवाना द्वारा बताया गया एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत अभियान प्रत्येक व्यक्ति मातृशक्ति को संकल्प दिलाकर एक फॉर्म भरा गया जिसमें उनकी पूरी डिटेल्स,संपर्क पता आदि जानकारी ली गई।

मंदिर पुजारी विजय तिवारी ने बताया भगवान बिलकेश्वर महादेव के पूजन में अभिषेक व बिल्वपत्र का प्रथम स्थान है।बेल वृक्ष हमारे यहां संपूर्ण सिद्धियों का आश्रय स्थल है। बिल्वपत्र सभी देवी-देवताओं को अर्पित करने का विधान शास्त्रों में वर्णित है। ’न यजैद् बिल्व पत्रैश्च भास्करं दिवाकरं वृन्तहीने बिल्वपत्रेसमर्पयेत’ के अनुसार भगवान सूर्यनारायण को भी पूरी डंडी तोड़कर बिल्वपत्र अर्पित कर सकते हैं।

विरुपाक्ष मंदिर के मुख्य पुजारी कन्हैयालाल शर्मा ने बताया की इसके वृक्ष के दर्शन व स्पर्श से ही कई प्रकार के पापों का शमन हो जाता है तो इस वृक्ष को कटाने अथवा तोड़ने या उखाड़ने से लगने वाले पाप से केवल ब्रह्मा ही बचा सकते हैं। अतः किसी भी स्थिति में इस वृक्ष को नष्ट होने से बचाने के लिए प्रयत्नशील रहना आध्यात्मिक एवं पर्यावरण दोनों की दृष्टि से लाभकारी है। इसके फल की समिधा से लक्ष्मी का आगमन होता है।

इस अवसर पर जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कमलेश शर्मा, यज्ञ समिति के श्री विनोद भगत,पर्यावरण प्रेमी नवीन पाल ,परामर्शदाता धर्मपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।एमएसडब्ल्यू छात्र काजल टांक, पंकज टांक, सामाजिक कार्यकर्ता संजय नाश्ता, शुभम पाटीदार, संदीप अमृतीया, कृष्णा पाटीदार, अर्जुन नाहर, संदीप गोयल एवं तनीषा, नेहा एवं निरुपमा आदि महाविद्यालय छात्राओं द्वारा उपस्थित मातृशक्ति के फॉर्म भरे गए।

============

युवा संगम जिला स्तरीय रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 06 अगस्त को

रतलाम जिला रोजगार अधिकारी यू.पी. अहिरवार ने बताया कि तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय भोपाल एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग व तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय रतलाम द्वारा युवा संगम अन्तर्गत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन दिनांक 06 अगस्त 2025 को शासकीय आई.टी.आई सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है जिसमे 08 से 10 निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा अप्रेंटिसशिप, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती की जावेगी। इस युवा संगम मेले में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जायेगा। युवा संगम रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा मेनेजर, मशीन आपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, ट्रेनी, अकाउंटेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सुपरवाईजर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर आपरेटर, मैकेनिक, टेक्नीशियन, सेल्समैन, हेल्पर, लेबर आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जावेगी। शैक्षणिक योग्यता 8 वी उत्तीर्ण से स्नातक एवं आई.टी.आई. उतीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष तक । युवा संगम रोजगार मेलें मे भाग लेने वाली कम्पनियों में जी.आर.इण्डस्ट्रीज, टाईगर सिक्योरिटी, नर्मदा इन्टरप्राईजेस, इप्का लेबोरेटरीज, गीताजंली मोटर्स, अंकेलसरिया आटोमोबाईल रतलाम, शिवशक्ति एग्रीटेक, जस्ट डायल, स्काई इन्टप्राईजेस इन्दौर, सुजुकी मोटर्स अहमदाबाद आदि, इच्छुक आवेदक दिनांक 06 अगस्त 2025 बुधवार को समय प्रातः 10:00 बजे से 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई. सैलाना रोड रतलाम, में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो समग्र आई डी, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होवें।

=========

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}