मंदसौर जिलासीतामऊ

बच्चों को जनप्रतिनिधियों महापुरुषों के नाम याद रहें यह जिम्मेदारी यहां के शिक्षकों की है – विधायक श्री डंग

महाऋषि सांदिपनी विद्यालय लदुना का नवीन भवन प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ 

सीतामऊ। कल गुरु पूर्णिमा थी गुरु का अर्थ क्या है जो हमें सही दिशा दें। माननीय शिवराज सिंह जी और मोहन जी यादव को धन्यवाद है कि हमारे बच्चों कि अच्छी सुविधायुक्त शिक्षा मिले इसको लेकर उन्होंने ऐसे विद्यालय हमें पूरे मध्यप्रदेश को मिलें। उक्त उद्बोधन क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग ने सांदिपनी विद्यालय लदुना के नवीन भवन में प्रवेश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहें।

विधायक श्री डंग ने कहा कि पहले सीएम राइस अब सांदिपनी ऋषि विद्यालय है। यहां शुरू से लेकर 12 तक शिक्षा का एक ही जगह स्थान है।यह बिल्डिंग तीन हिस्सों में बनी हुई है।हर जगह कलर बहुत ही सुन्दर है। लाईब्रेरी से लेकर सर्वसुविधायुक्त विद्यालय है। जो प्राथमिक में पढ़ेगा वह माध्यमिक विद्यालय और हाई सेकेडेरी और हाई स्कूल तक पढ़ेगा और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे कि पढ़ाई कर यहां से पढ़ने वाला नौकरी मांगने वाला नहीं नौकरी देने वाला होगा।

श्री डंग ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दुध है जो पढ़ेगा वो दहाड़ेगा।

श्री डंग ने आगे कहा कि रटन विद्या से पास होने वाला आगे नहीं बढ़ सकता है।जो पढ़ेगा वहीं आगे बढ़ेगा।

विधायक श्री डंग ने कहा कि ने कहा कि बच्चों को शिक्षा मंत्री से लेकर जनप्रतिनिधियों महापुरुषों के नाम याद रहे। यह जिम्मेदारी यहां के शिक्षकों कि जिम्मेदारी है।इसी बिच बच्चों ने पूछा कौन है शिक्षा मंत्री तो विधायक श्री डंग ने मुस्कुराते हुए कहा कि उदयप्रताप सिंह जी मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री हैं।

श्री डंग ने कहा कि केवल कोरा ज्ञान नहीं हो बच्चे आलराउंडर होना चाहिए।जो केवल डिग्री वाला होता है उसको कोई कंपनी पहले नहीं चुनती पहले बाहरी जनरल नालेज रखने वाले आलराउंडर को प्राथमिकता देती है।

आशीर्वाद रूपी धन कैसे कमाया जाता है यह हमको आना चाहिए। अपने माता-पिता दादा-दादी परिवार में बड़े गुरुजी सभी का प्रतिदिन प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। यह विद्यालय बहुत परिश्रम मेहनत से हमें मिला है एक और विधालय का प्रयास चल रहा है। श्री डंग ने कहा कि इस विद्यालय का डॉ मोहन यादव ने लोकार्पण किया गया है।आज बच्चों का पहली बार विद्यालय भवन में आगमन प्रवेश मिलने का आयोजन किया गया है।

जिला योजना समिति सदस्य श्री अनिल पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा धीरे-धीरे जनता के बीच रहकर सत्ता कि शिखर पर पहुंचने में कामयाबी हासिल कि है। सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाना है तो जातिवाद समाप्त करना पड़ेगा। हमारे इस श्रृष्टि में हमारे भगवान के अलावा ऋषि मुनि वाल्मीकि जी ने रामायण कि रचना कि है। हमलोग एकता कि श्रंखला में बढ़ना है तो जातिवाद समाप्त कर कर एक साथ जुड़ना पड़ेगा।

भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि सीएम राइस स्कूल विद्यालय कि विधायक पूर्व मंत्री ने जो सौगात दिलाई वह हमारे सौभाग्य कि बात है। और माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव ने इसका नाम बदलकर महाऋषि सांदिपनी के नाम पर सांदिपनी विद्यालय किया।नाम ही नहीं यहां भगवान श्री कृष्ण सांदिपनी आश्रम गुरुकुल में जाते और वहां शिक्षा ही नहीं संस्कार मिलते थी ऐसे ही इस विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार भी बच्चों को मिलेगी।यह विद्यालय बहुत सुविधायुक्त भवन बना है विद्यालय का ऐसा भवन कही नहीं है।यह बहुत बड़ी बिल्डिंग है 34 करोड़ कि लागत से बनेगी। लदुना सीतामऊ मार्ग शिक्षा का हब बन गया। यहां पर सांदिपनी विद्यालय के अलावा आईटीआई, नवोदय विद्यालय, कालेज भी है। विधानसभा क्षेत्र में कोई ऐसा काम नहीं रहा जो विकास के लिए रहा हो विधायक जी ने सभी दे दिया। श्री बामनिया ने कहा कि बिजली 24 घंटे मिलती है।विधायक श्री डंग जी जब आप कांग्रेस में थे तब किसानों कि महत्ती सिंचाई योजना को लागु नहीं करने पर आपने भाजपा को साथ दिया और सरकार बनाई और आज बहुत बड़ी सिंचाई योजना जनता कि सेवा में लोकार्पित कि।

इस अवसर पर विधायक श्री हरदीप सिंह डंग मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया अनिल कुमार पाण्डेय, सुमित रावत, प्रकाश कुशवाह, राजकुमार पोरवाल, लालसिंह देवड़ा, सरपंच युवा मोर्चा अध्यक्ष सोनी, विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी ,राजेश गिरोठिया जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री अंकित पटवा, जनप्रतिनिधि मार्शल बना, भारत सिंह पंवार सेदरामाता पोटलियां सरपंच नारायण सिंह भाटी, मुकेश चौरड़िया, रमेश मालवीय छोटू, नाहरगढ़ मंडल अध्यक्ष श्री महेन्द्र गौड़ घनश्याम राठौर, प्राध्यापक राधेश्याम बसेर, मंसूरी भाजपा कार्यकर्ता, पत्रकार पुलिस प्रशासन सहित शिक्षक पालक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

समारोह में छात्रों द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत कि गई। कार्यक्रम का प्रगति प्रतिवेदन स्वागत भाषण प्राचार्य श्री बसेर ने एवं संचालन श्री बसेर ने और आभार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नागुलाल मालवीय व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}