मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 05 जुलाई 2025 शनिवार

/////////////////////////////////////

म. प्र. जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस पर स्वैच्छिकता पर्व का आयोजन हुआ

कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में परिषद की महत्ती भूमिका : श्री नीरज पवैया

ratlam 4 जुलाई 2025/ म. प्र. जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला रतलाम में ‘’स्वैच्छिकता पर्व’’ का आयोजन पुराने कलेक्ट्रेट सभागृह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकांनद, भारत माता एवं माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल्लन कर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लालाबाई चंद्रवंशी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश व सचिव मा.श्री नीरज पवैया, समाजसेवी व पर्यावरण विद श्री अशोक पाटीदार, विशेष अतिथि गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्री विवेक चौधरी, समाजसेवी श्री कानसिंह चौहान, समाजसेवी श्री गोंविद काकानी, समाजसेवी श्री शंभुसिंह चंद्रवंशी ,समाजसेवी श्री राकेश मिश्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला योजना अधिकारी श्री बालकृष्ण पाटीदार के द्वारा कि गयी।

कार्यक्रम में उपस्थित जनों को स्वैच्छिकता की शपथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश व सचिव मा.श्री नीरज पवैया के द्वारा दिलाई गयी। समाजसेवी व पर्यावरण विद श्री अशोक पाटीदार ने माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया, समाजसेवी श्री विवेक चौधरी के द्वारा उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा के संदेश का वाचन किया गया। कार्यक्रम में परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान पर आधारित शॉर्ट मूवी का प्रदर्शन भी किया गया तथा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर जी के वीडियों संदेश प्रसारण किया गया। अतिथियों का स्वागत पौधे भेंट कर किया गया तथा कार्यक्रम में जल गंगा संवर्धन पर उत्कृष्ट कार्य करने वालो को प्रमाण-पत्र दिए गए एवं “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत पोधारोपण किया गया तथा पौधे भेंट किये गये।

परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा का वर्णन करते हुए बताया कि परिषद् का आज स्थापना दिवस है स्वैच्छिकता पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। परिषद् की अवधारणा, योजना, स्ट्रक्चर, परिषद के कार्यो, आदर्श ग्राम की अवधारणा, आदि पर प्रकाश डाला।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई चंद्रवंशी ने म.प्र. जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस पर शुभकानाएं दी।

न्यायधीश श्री नीरज पवैया ने कहा कि रतलाम सोना, साडी, सेव के लियें प्रसिद्ध है परिषद कि सक्रियता से रतलाम की विशेषता में सेवा भी जुड जायेगा, सेवा का पथ समर्पण, परहित और स्वैच्छिकता का समागम है, लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में परिषद की महत्ती भूमिका है, साथ ही उन्होने जीवों की सेवा, पर्यावरण का संरक्षण, सबको न्याय, नशामुक्ति आदि विषयों पर भी प्रकाश डाला।

समाजसेवी व पर्यावरण विद श्री अशोक पाटीदार ने बताया कि परिषद के संस्थापक मां नर्मदा के अनन्य सेवक, पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्रद्धेय अनिल माधव दवे ने कर्तव्य-परायणता के साथ जीवन जनसेवा को समर्पित कर दिया और सदैव नदियों, वनों और पर्यावरण के संरक्षण-संवर्धन के लिए नए प्रतिमान स्थापित कि किए उन्होने परिषद गठन कर प्रदेश में स्वेच्छिकता, सामूहिकता व स्वालंबन का वातावरण निर्माण किया गया उनका सम्पूर्ण जीवन सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए अथाह ऊर्जा का स्रोत है।

गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री विवेक चौधरी ने भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और राष्ट्र चेतना को वैश्विक मंच पर स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर नमन करते हुऐं कहा कि ना केवल भारतीय संस्कृति और वेदांत का पश्चिम में प्रचार किया बल्कि युवाओं में राष्ट्र भक्ति, आत्मविश्वास और सेवा की भावना जागृत की। आपके विचार भावी पीढ़ी को सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। परिषद के कार्यो से समाज में जनजागृति आई है।

समाजसेवी श्री कानसिंह चौहान, समाजसेवी श्री गोंविद काकानी, समाजसेवी श्री शंभुसिंह चंद्रवंशी, समाजसेवी राकेश मिश्रा ने भी संबोधित किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला योजना अधिकारी श्री बालकृष्ण पाटीदार के ने कहा कि परिषद सरकार और समाज के बीच सेतु के रूप में कार्य कर रही है जिससे शासन के अभियानों में जनभागीदारी बढी है।

कार्यक्रम में जिले के विकासखण्ड समन्वयक श्री मुकेश कटारिया, निर्मल अमलियार, श्री शिवशंकर शर्मा, श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, श्री रतनलाल चरपोटा, लेखापाल महावीरदास बैरागी, विजयेश राठौड, श्री परमानंद सिसौदिया व प्रस्फुटन, नवांकुर व स्वैच्छिक संस्थाएं, परामर्शदाता, समाजसेवी, सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं व अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय के द्वारा किया गया तथा आभार परिषद के विकासखण्ड समन्वयक श्री शैलेन्द्र सिंह सोंलकी के द्वारा किया गया।

==============

मेधावी छात्रा सानिया ने कक्षा 12वीं में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

लेपटॉप खरीदकर डीएलएड की करेगी तैयारी

ratlam 04 जुलाई 2025/ विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सानिया को आज लेपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार राशि प्राप्त हुई। राशि प्राप्त कर सानिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैंने कक्षा 12वीं में विज्ञान विषय से पढ़ाई करते हुए परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। उन्हें आज शासन की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 25 हजार रुपए की राशि मिली है। छात्रा सानिया ने बताया कि वह इस राशि अपनी पसंद का लैपटॉप खरीदकर डीएलएड की परीक्षा की तैयारी करेंगी। जिससे ऑनलाइन अध्ययन, डिजिटल संसाधनों तक पहुंचने में सहूलियत होगी।

रतलाम के मेधावी छात्र कृष्णा प्रजापत को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से लेपटॉप खरीदने के लिए मिली 25 हजार रुपए की राशि

=============

डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने वाली शासन की महत्ती योजना के लिए कृष्णा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को दे रहे है धन्यवाद

ratlam 4 जुलाई 2025/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उददेश्य से प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना से मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। इस राशि से मेधावी छात्र-छात्राएं अपनी मनपंसद का लैपटॉप खरीद सकेंगे। इस योजना का लाभ रतलाम जिले के संदीपनी विद्यालय पिपलौदा के छात्र कृष्णा प्रजापत को मिला है, जिन्होंने कक्षा 12वीं में जीव विज्ञान एवं गणित विषय से पढ़ाई की। उन्हें शासन की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से 25 हजार रुपए की राशि मिली है। इस राशि के मिलने से वे बहुत खुश हैं तथा विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए चलाई जा रही इस योजना के लिए वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।

छात्र कृष्णा प्रजापत ने बताया कि लेपटॉप मिलने से ऑनलाइन अध्ययन, डिजिटल संसाधनों तक पहुंचने में सहूलियत होगी। यह लैपटॉप उनकी पढ़ाई को और अधिक प्रभावी और सुगम बनाएगा, लेपटॉप से उन्हें नीट, जेईई की परीक्षा में ऑनलाईन शिक्षा में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल साधनों से अब वह प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने और डिजिटल शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए की जा रही यह पहल छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लैपटॉप वितरण योजना से हजारों छात्र लाभान्वित हो रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति को बल मिल रहा है। राज्य सरकार का यह प्रयास न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाएगा, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास भी उत्पन्न करेगा।

===================

आगामी 22 जुलाई से रतलाम, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के डाकघरों में लागू होगी उन्नत तकनीक

पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को मिलेंगी बेहतर, तेज और सशक्त डिजिटल सेवाएं

ratlam 4 जुलाई 2025/ अधीक्षक डाकघर रतलाम संभाग श्री राजेश कुमावत ने बताया कि बदलते तकनीकी युग में डाक विभाग निरंतर रूप से स्वयं को आधुनिक तकनीक के साथ समाहित करता आ रहा है। प्रोजेक्ट एरो, लुक एंड फील एवं आई टी 1.0 जैसे सफल प्रोजेक्ट्स के पश्चात अब डाक विभाग एक नई पहल – आईटी 2.0 एप्लिकेशन को लागू करने जा रहा है। डिजिटल उत्कृष्टता की दिशा में यह डाक विभाग की एक ऐतिहासिक पहल होगी।

रतलाम संभाग के अंतर्गत रतलाम, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलों के 2 प्रधान डाकघरो, 36 उपडाकघरों एवं 364 शाखा डाकघरों में कार्यरत लगभग 850 कर्मयोगियों द्वारा इस महत्वपूर्ण पहल का क्रियान्वयन 22 जुलाई 2025 को किया जाएगा।

डिजिटल उत्कृष्टता एवं राष्ट्र निर्माण की दिशा में डाक विभाग की अभी तक की यात्रा में यह एक क्रांतिकारी कदम है। स्मार्ट, किफायती और भावी पोस्टल ऑपरेशन हेतु तत्परता के प्रति डाक विभाग की अटूट प्रतिबद्धता की भावना के अनुसार प्रयोक्ता अनुभवों को बढाने, द्रुत सेवा वितरण तथा अधिक ग्राहक हितैषी इंटरफ़ेस के साथ इस प्रगामी डाक तकनीक (।च्ज्) एप्लिकेशन को डिजाईन किया गया है। इसकी पूर्व तैयारियों जैसे कि डाटा माइग्रेशन, सिस्टम वेलिडेशन और कॉन्फ़िगरेशन जैसी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के लिए डाक विभाग द्वारा 21 जुलाई 2025, सोमवार को एक नियोजित डाउन टाइम निर्धारित किया गया है। 21 जुलाई को डाकघरों में कोई सार्वजनिक लेन देन संपन्न नहीं होंगे। नवीन व्यवस्था को प्रभावी और सुचारू रूप से लागू करने के लिए 21 जुलाई को सेवाओं का अस्थाई निलंबन अपरिहार्य है।

हम अपने महत्वपूर्ण ग्राहकों से अनुरोध करते है कि वे 21 जुलाई 2025 के संक्षिप्त व्यवधान के दौरान धैर्यपूर्वक हमें सहयोग प्रदान करें और पहले से योजना बनाकर लेनदेन सम्पादित कर लेवें। ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए हमें गहन खेद है और आपको आश्वस्त करते हैं कि उपरोक्त कदम प्रत्येक नागरिक को बेहतर, द्रुत और डिजिटल रूप से अधिक सक्षम सेवाएँ प्रदान करने के हित में है।

==============

लेपटॉप के माध्यम से विद्यार्थी नवीन तकनीको से परिचित हो सकेंगे- मंत्री श्री Chetanya Kasyap

प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनांतर्गत जिले के 1207 विद्यार्थियों को राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित

ratlam 4 जुलाई 2025/ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय लेपटॉप वितरण कार्यक्रम के माध्यम से मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के विद्यार्थियों को लेपटॉप क्रय करने के लिए राशि अंतरित की गई। रतलाम जिले के 1207 विद्यार्थियों जिनमें 785 छात्राऐं एवं 422 छात्रों को लेपटॉप क्रय किए जाने के लिए प्रति विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि 25 हजार संबंधित विद्यार्थी के बैंक खाते में ऑनलाईन सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई।

जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावको को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही उक्त राशि का उपयोग लेपटॉप खरीदने में ही किया जाए। आधुनिक युग में विद्यार्थियों की प्रगति के लिए लेपटॉप बहुत आवश्यक हो गया है, लेपटॉप विद्यार्थियों के भविष्य के लिए अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेपटॉप के माध्यम से छात्र-छात्राऐं नवीन तकनीकों से परिचित हो सकेगे यह उनके केरियर की उन्नति में सहायक होगा। कार्यक्रम में मंत्री श्री काश्यप द्वारा 10 टॉपर विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप लेपटॉप राशि के चैक प्रदान किए गए।

शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. रतलाम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी द्वारा की गई । विशेष अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री राजेश बाथम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्रंगार श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति रही। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के समस्त विद्यालयों में विद्यार्थियों को दिखाया गया। जिले के समस्त विकासखंड मुख्यालयों पर भी ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनिता सागर द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}