इंदौरकार्रवाईमध्यप्रदेश

इंदौर के कई नामचीन निजी अस्पतालों पर की छापा मार कार्रवाई

In the style of Income Tax, ED and CBI

===========

इन्कमटैक्स ,ईडी और सीबीआई की स्टाइल में भोपाल की टीम 

26 अधिकारीयो की टीम ने सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक की सत्यापन की कार्रवाई

स्थानीय अधिकारियो कार्रवाई की भनक तक नही लगने दी

इंदौर। मुफ्त में इलाज करने वाली भारत सरकार की आयुष्मान योजना से अनुबंधित इंदौर के कई नामचीन निजी अस्पतालों पर कल भोपाल से आई टीम ने इन्कम टैक्स, ईडी और सीबीआई विभाग की स्टाइल में कई घण्टो तक छापामार कार्रवाई की । यह छापा मार कार्रवाई आयुष्मान कार्ड धारी मरीजो के इलाज का निजी अस्पतालों द्वारा इलाज के दौरान मरीज पर खर्च की राशि का ऑन लाइन क्लेम के रिकार्ड के अलावा योजना सम्बन्धित अनुबंध मतलब शर्तों के सत्यापन करने के लिए गई ।

आयुष्मान सम्बन्धित ऑन लाइन रिकार्ड का अचानक सत्यापन करने के लिए भोपाल की टीम के कुछ अधिकारी एक दिन पहले तो कुछ कल अल सुबह ही इंदौर पहुंच गए थे । भोपाल से आई टीम में लगभग 12 अधिकारी शामिल थे ,इसके अलावा लगभग 14 अधिकारी इंदौर के स्थानीय आयुष्मान योजना नोडल कार्यालय से लेकर सत्यापन कार्रवाई के लिए 13 टीम बनाई गई । हर टीम 2 – 2 अधिकारी शामिल थे। हर टीम को लगभग 5 निजी अस्पतालो पर आकस्मिक सत्यापन की कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गई थी।कल कार्रवाई के दौरान भारत आयुष्मान योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर योगेश भरसट भी शहर में मौजूद थे । वह दुर्घटना में घायल मरीजो की कैशलेस योजना के सम्बंध में कलेक्टर आशीष सिंह के साथ मीटिंग में शामिल थे।

इन अस्पतालो का हुआ आयुष्मान रिकार्ड का सत्यापन

भारत आयुष्मान योजना से जुड़े इंदौर के निजी अस्पतालो ने योजना सम्बन्धित शर्तों का पालन किया या नही , इन अस्पतालो ने ईलाज के लिए जो बिल क्लेम के लिए सरकार अथवा शासन को दिए उसमें कोई अनियमितता , गड़बड़ी या धांधली तो नही , यही सब जांचने की लिए सत्यापन की जिन अस्पतालो में कार्रवाई की गई उनमे टी चौइथराम , सीएचएल केयर , ओ -2 हॉस्पिटल , किब्स हॉस्पिटल मेडिकेयर स्केवयर , गोकुलदास , राज श्री अपोलो वेदांत हॉस्पिटल , सलूजा आई केयर , भंडारी हॉस्पिटल , इंडेक्स हॉस्पिटल गीता भवन एमिनेंट , शंकर आई हॉस्पिटल वर्मा यूनियन , बांठिया हॉस्पिटल एसएनजी और वी- वन हॉस्पिटल सहित अन्य कई हॉस्पिटल शामिल है।

सत्यापन टीम में यह एक्सपर्ट मौजूद थे

शहर के नामचीन निजी अस्पतालो में कल भोपाल से आयुष्मान सम्बन्धित रिकार्ड का सत्यापन करने आई टीम में चिकित्सा अधिकारी सहित 2 टीम लीडर ,पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट , हेल्थ इंश्योरेंस एक्सपर्ट, आईटी सलाहकार, बिजनेस एनालिस्ट जैसे अनुभवी विशेषज्ञ अधिकारी शामिल थे।

टीम में यह अधिकारी शामिल रहे

भारत आयुष्मान योजना से जुड़े शहर के निजी अस्पतालों का अचानक सत्यापन करने वाली छापामार कार्रवाई में भोपाल के डॉ इंद्रजीत सिकरवार,डॉ अरविंद गढ़वाल,डॉ नवीन दीवान,डॉ रोहित पंत,,डॉ रविन्द पाल, डॉ अंकित सिंह परिहार, डॉ ऋषिराज सिंह, डॉ अक्षत मण्डलोई ,डॉ सुदीप सरकार,डॉ अविचन्द्र गोलाईत ,डॉ धर्मेंद्र राजपूत , डॉक्टर पवित्रा सेठ सहित इंदौर के स्थानीय 13 डाक्टर्स भी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}