भावगढ़ थाना परिसर में आग्रामी त्योंहार ईद कि शान्ति समिति बैठक सम्पन्न

भावगढ़ थाना परिसर में आग्रामी त्योंहार ईद कि शान्ति समिति बैठक सम्पन्न
भावगढ़ – थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आगामी त्योंहार ईद कि शान्ति समिति बैठक सम्पन्न हुई जिसमें भावगढ़ काजी साहब ने बताया कि 7 जुन को सुबह 7:30 बजे नवाज अदा कि जाएगी तत् पश्चात् सभी ढोल से मुख्य दरगाह जामा मस्जिद से बस स्टैण्ड दरगाह गडी वाली दरगाह से नए पिर दरगाह बरगद वाली दरगाह जाएगे चल समारोह में 200 कि संख्या रहेगी नन्दावता गरोडा धन्धोडा नान्दवेल आदि गांवों से समाज जन भावगढ़ जामा मस्जिद पर नवाज अदा करेंगे गरोडा के काजी साहब हाबिब मोहल्लाना ने बताया कि गरोडा में भी 7 जुन को ईद मनाई जाएगी सुबह 8 बजे दलोदा रोड़ पर स्थित दरगाह पर नवाज अदा कि जाएगी नान्दवेल के काजी साहब साहिद रजा ने बताया कि यहां पर भी सुबह 8 बजे मस्जिद पर नवाज अदा कि जाएगी और बकरा ईद मनाई जाएगी वहीं बताया गया कि नन्दावता में मस्जिद नहीं होने से वहां के समाज जन डोराना बादाखेडी दलोदा गरोडा भावगढ़ चले जाते हैं बैठक में उपस्थित भावगढ़ थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हिरालाल जी अटोलिया सब स्पेक्टर कल्याण सिंह सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार निनामा भावगढ़ नान्दवेल धन्धोडा गडोरा बैहपुर आदि उपस्थित रहे।