महेश्वर महादेव भगवान का अभिषेक कर महेश नवमी पर्व धूम धाम से मनाई

महेश्वर महादेव भगवान का अभिषेक कर महेश नवमी पर्व धूम धाम से मनाई

बैंड बाजे ,के साथ भगवान महेश का रथ नगर भ्रमण के लिए चल समारोह प्रारंभ हुआ जो रेलवे स्टेशन पर प्राचीन शिव मंदिर पहुंचा ,जहां पर सभी पुरुष,महिला ओर बच्चों ने वहां पर शिव मंदिर पर आरती हुई। वह से चल समारोह दलौदा चौपाटी, प्रगति चौराहा,होते हुए माहेश्वरी धर्मशाला में संपन्न हुआ ।
समारोह का जगह जगह विभिनं सामाजिक संगठन स्वागत हुआ जिसमें मंदसौर विधायक विपिन जैन ,विजय मेहता तिरुपति मिनरल वाटर,विनोद धनोतिया, दीपक पोरवाल अभिनंदन किराना,मनमोहन ज्वेलर्स द्वारा किया गया।महेश नवमी पर दलौदा समाज में पधारे स्नेहलता मूंदड़ा मनासा (पश्चिमांचल महिला संगठन उपाध्यक्ष) भावना सोमानी मंदसौर (पश्चिमांचल महिला संगठन संयुक्त मंत्री), रामेश्वर सोमानी, बाबूलाल बिसानी, ओमप्रकाश पलोड ने समाज जन को उद्बोधन दिया।उसके पश्चात समाज के प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत अतिथि द्वारा किया गया।
03 जून मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए उसके अच्छे प्रस्तुति देने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की प्रमुख सहभागिता महेश उत्सव समिति राजेश सोमानी, अनिल पलोड, राजेश मंत्री, माहेश्वरी समाज संगठन के अध्यक्ष मांगीलाल राठी, सचिव जुगल किशोर तोतला ने संचालन किया। सभी समाज जन का शाम स्नेह भोज के बाद कार्यक्रम की संपन्न हुआ।