
बैठक में कई प्रस्तावों पर बनी सहमति

किशनगढ़ ताल ठाकुर शंभू सिंह तंवर
विकास खंड क्षेत्र की जन जन की आस्था का केंद्र भगवान अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर पर हो रहे शिखर निर्माण कार्य की प्रगति तथा सावन माह में मंदिर पर होने वाले आयोजनों की व्यवस्था एवं देखरेख के लिए मंदिर जीर्णोद्वार एवं व्यवस्था समिति की एक आवश्यक बैठक मंदिर कार्यालय एरन ब्रदर्स पर आयोजित की गई
जिसमें कई विषयों पर चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रूप से मंदिर शिखर निर्माण के कार्य को गति देने पर जोर दिया गया समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान में मंदिर के शिखर निर्माण के लिए समिति जनसहयोग से राशि एकत्रित कर रही हे ओर उन्हें इसके लिए शिवभक्तों का अपार सहयोग समर्थन मिल रहा हे मंदिर पर 40 लाख की लागत से 51 फिट के लगभग शिखर का निर्माण होगा जिसके लिए शिवभक्तों ने इस पुनीत कार्य के लिए भरपूर सहयोग प्रदान कर इसके निर्माण में लगने वाली राशि प्रदान कर दी हे
अब समिति द्वारा इसके आगे सभा मण्डप के निर्माण का कार्य भी शिखर के साथ पूर्ण हो सके इसके लिए भी योजना बना ली हे ओर इस पूरे कार्य की नपती कराकर स्टीमेट तैयार करा लिया हे जिसकी लागत भी डेढ़ करोड़ के आसपास आ रही हे
मंदिर जीर्णोद्वार एवं व्यवस्था समिति के अध्यक्ष केदार मल काला ने बताया कि समिति का लक्ष्य हे कि अबकी बार हर हाल मे मंदिर का शिखर एवं सभा मण्डप का संपूर्ण कार्य पूर्ण हो सके इसके लिए समिति के सदस्य घर घर दुकान दुकान पर पहुंच कर शिवभक्तों से सहयोग प्राप्त कर रहे हे जिसमें उनके द्वारा बढ़चढ़ कर दान राशि प्रदान की जा रही हे वही मंदिर पर कलेवर कुंड गो मुखी,रेलिंग एवं इसके कलर का कार्य भी पूर्ण हो चुका हे शीघ्र ही इसमें जल प्रवाहित कर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा इसमें आकर्षक लाइट एवं फव्वारे लगाए जाएंगे
वहीं मंदिर के बाहर नगर परिषद द्वारा शासन की अमृत 02 योजना के तहत 30 लाख की लागत से बगीचे का ओर 70 लाख की लागत से तालाब का कार्य प्रारंभ हो चुका हे
वहीं एक शिव भक्त गोपाल शर्मा द्वारा पहाड़ पर हनुमान जी की प्रतिमा लगाने की सहमति प्रदान की हे जिसके लिए समिति द्वारा जगह का चयन कर इस कार्य को भी शीघ्र अंजाम देने की योजना बनाई हे
श्री काला ने आगे बताया कि मंदिर को अपने पुराने स्वरूप में लाने की योजना पर समिति कार्य कर रही हे यहां पूर्व की तरह 12 ज्योतिर्लिंग दत्तात्रेय भगवान,हिंगलाज माता,छोटे भोले नाथ लक्ष्मीनारायण मंदिर नागदेवता मंदिर आदि के निर्माण एवं जीर्णोद्वार कार्य तथा नंदी भगवान को भोलेनाथ के समीप लगाने की योजना भी समिति द्वारा बनाई गई हे एक एक कर सभी कार्यों को समय अनुसार अंजाम दिया जाएगा इसके लिए भी दानदाताओं से चर्चा की जा रही हे वही मंदिर पर पुजारी एवं सेवादारों के कार्य भी तय किए जाएंगे मंदिर पर नियमित सफाई एवं गर्भगृह में अभिषेक पूजन आदि की व्यवस्था को भी सुधरा जाएगा पर्व के समय भक्तों को दर्शन करने में असुविधा ना हो इसके लिए भी योजना बनाई जा रही हे
इस अवसर पर मंदिर जीर्णोद्वार एवं व्यवस्था समिति के अध्यक्ष केदार मल काला संरक्षक कालुसिंह परिहार, हरपाल सिंह सोलंकी, दिनेश कोठारी ,शांतिलाल कामरिया ,कैलाश गुप्ता,सचिव अशोक शर्मा,सहसचिव मनीष सेठिया उपाध्यक्ष अनिल भरावा मनीष पांचाल,सदस्य विनय निगम ,भूपेंद्र सिंह परिहार,घनश्याम सोनी,आदि उपस्थित थे।