समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 मई 2025 बुधवार

////////////////////////////////////////////
आगामी वर्षा काल को देखते हुए आपदा प्रबंधन एंव बाढ़ राहत के उपाय सुनिश्चित करें- श्री चंद्रा
जिले में 15 जून तक शेष रहे शतप्रतिशत हितग्राहियों की ईकेवायसी की जाए- कलेक्टर
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 27 मई 2025, आगामी वर्षाकाल को देखते हुए बाढ़ , राहत एवं आपदा प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाए। सभी नगरीय निकाय, नदी, नालों एवं नालियों की साफ-सफाई करवाएं। नदियों से जल कुंभी को प्राथमिकता से हटवाएं। पुल, पुलियाओं पर जाली, लगवाएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी जिला अधिकारियों एवं जनपद सीईओ तथा सीएमओ को दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेडे एवं श्री राजेश शाह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, श्री चंद्रसिह धार्वे एवं श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि नगरपालिका ऐसे जल भराव क्षेत्रों का चिन्हांकन कर, वहॉं वर्षा जल की निकासी के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करें। नालों, नदियों की साफ-सफाई करवाएं और यह सुनिश्चित करें, कि निचली बस्तियों में जल भराव न हो पाये। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों को अपने क्षेत्रों में पुराने, क्षतिग्रस्त भवनों को चिन्हित कर, डिस्मेंटल करने के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। म.प्र.प.वि.वि.कं.नीमच को के अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिए, कि वे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ऐसे विद्युत पोल जो झुके हुए है, ऐसे विद्युत पोल जहॉं विद्युत तार नीचे लटक रहे हो, उन्हें प्राथमिकता से ठीक करवाएं। उन्होने शहरी क्षेत्रों में विद्युत लाईन के समीप पेड़ों, की छंटाई करवाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ईकेवायसी महाअभियान की प्रगति की समीक्षा में निर्देश दिए, कि 15 जून 2025 तक शतप्रतिशत शेष रहे हितग्राहियों के समग्र ईकेवायसी का कार्य पूर्ण करवाएं। साथ ही ऐसे हितग्राही जो मृत हो गए है, जो पलायन कर गए है और जो अपने निवास के पते पर लंबे समय से उपलब्ध नहीं है, उनके समग्र से नाम डिलिट करवाने की कार्यवाही करने के निर्देश सभी सीएमओ , जनपद सीईओ एवं राजस्व अधिकारियों को दिए गए।
कलेक्टर ने 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारी भी करने के निर्देश शिक्षा विभाग एवं नीमच नगरपालिका को दिए।
===============
प्रदेश में 29 मई से 12 जून तक विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 का आयोजन
मुख्य सचिव श्री जैन ने की विकसित कृषि संकल्प अभियान की तैयारियों की समीक्षा
नीमच 27 मई 2025, प्रदेश में 29 मई से 12 जून 2025 तक विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 का आयोजन किया जा रहा हैं। मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने प्रदेश के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलों के कलेक्टरों की वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक लेकर विकसित कृषि संकल्प अभियान की तैयारियों की समीक्षा की।
वीडिया कांफ्रेसिंग में नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, डिप्टी कलेक्टर्स एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया, कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि अधिकारियों, कृषि वैज्ञानिकों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के दलों द्वारा गांवों में जाकर, किसानों से सीधा संवाद किया जावेगा और उन्नत कृषि तकनीक, ड्रोन का प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, पराली प्रबंधन, तिलहन एवं दलहन की खेती को बढ़ावा देने के संबंध में कृषि तकनीकी के बारे में किसानों को जागरूक किया जावेगा।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए, कि पराली जलाने की कोई घटना किसी भी जिले में ना हो, किसानों को पराली जलाने के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक कर, पराली जलाने पर प्रभावी रोक लगाई जाए। लोगों की समझाईश दी जाए, कि वे पराली जलाए ही नहीं।
वीसी में मुख्य सचिव श्री जैन ने वाहनों, बसों की नियमित परमिट, फिटनेस, बीमा आदि की जांच करने, राहगीर योजना के तहत राहगीरों को लाभाविंत करने और निर्धारित सहायता राशि स्वीकृत करने, सड़क सुरक्षा समिति की बैठके नियमित रूप से करने, अज्ञात वाहन दुर्घटना के सभी लंबित आर्थिक सहायता प्रकरणों का निराकरण करने, खनिजों के अवैध उत्खन्न परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही करने, भूमि, आम रास्तों से संबंधित विवादों, शिकायतों का मानसून के पूर्व निराकरण करने के भी निर्देश सभी जिलों को दिए।
मुख्य सचिव श्री जैन ने सभी जिलों को निर्देश दिए, कि वे समग्र ईकेवायसी का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करवाए। उन्होने सभी जिलों को 30 जून तक समग्र ईकेवायसी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया, कि प्रदेश के सभी कार्यालयों में ई आफिस प्रणाली प्रारंभ कर दी गई है। 3 जून से तहसील स्तरीय कार्यालय भी ई-आफीस प्रणाली के तहत कार्य करेंगे।
मुख्य सचिव श्री जैन ने आगामी वर्षाकाल को देखते हुए बाढ़ राहत, आपदा प्रबंधन की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश भी दिए।
=================
आईटीआई नीमच में प्रवेश प्राप्त करें
नीमच 27 मई 2025, शासकीय आईटीआई नीमच में संचालित एनसीवीटी, एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर स्वयं या ऑनलाईन शॉप पर जाकर प्रवेश रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में त्रूटिसुधार एवं च्वाईस 31 मई 2025 तक कर सकेंगे।
शासकीय आईटीआई नीमच में इलेक्ट्रीशियन 20 सीट, कोपा 48 सीट, स्टेशो हिन्दी 48 सीट, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक 24 सीट, मैकेनिक डीजल 48 सीट, फिटर 20 सीट है। इच्छुक अभ्यर्थी आईटीआई में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं।
===============
म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत वाहन राजसात
नीमच 27 मई 2025, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा पुलिस थाना जावद के अपराध क्रमांक 353/2024 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं म.प्र.कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम म.प्र.पशु क्रुरता अधिनियम में जप्तशुदा आयसर कंपनी का ट्रक वाहन क्रमांक यू.पी.93डी.टी.1907 एवं उसमें परिवहन किए जा रहे 12 गाय एवं 3 बछडे़ कुल 15 नग गौवंश शासन हित में राजसात करने का आदेश जारी किया हैं।
===========
मॉडल विद्यालय नीमच में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
नीमच 27 मई 2025, शा. मॉडल उ.मा.वि. (कर्मचारी कॉलोनी के पास, कनावटी) नीमच में प्रवेश चयन परीक्षा से किया जाता है। चयन परीक्षा से उत्तीर्ण छात्र 6 जून 2025 तक विद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित कर लेवे। वर्तमान में विद्यालय में कक्षा 6 एवं 7वी अंग्रेजी माध्यम, कक्षा 9 हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम तथा कक्षा 11 हिन्दी माध्यम कला, गणित एवं जीवविज्ञान संकाय में रिक्त सीट होने से राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन 09 जून 2025 तक आमंत्रित किये गए हैं। मेरिट क्रम, परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जावेगा। कक्षा 6 ,7 तथा 9 में प्रवेश के लिये पूर्व कक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत या बी ग्रेड से उत्तीर्ण तथा कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु कक्षा 10वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
==============
कलेक्टर ने की जनसुनवाई -116 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 27 मई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 116 आवेदकों की सुनी समस्याएं और निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, संयुक्त कलेक्टर डॉ. ममता खेड़े, श्री राजेश शाह, सभी डिप्टी कलेक्टर्स सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में रानपुर के भेरूलाल, चेनपुरा के अम्बालाल, जामपुरा के केदार माली, बरखेड़ाहाड़ा के दशरथ पड़दा के मंगलेश, कचौली की वरदीबाई, दुदरसी के छगनपुरी, कनावटी के हरीश मेघवाल, सरावानिया महाराज की कमलादेवी, नीमच के मनीष डाबले, वार्ड 14 रामनगरमनासा मनासा के पंकज पाराशर, इमाम बाड़ा नीमच की मुन्नीबाई, यादव मण्डी नीमच के बलवंत सिह, रतनपुरा की घीसीबाई, डसानी के घीसालाल, चड़ोली के सुरेशचंद्र जयसिहपुरा की रेखा ने भी अपना आवेदन प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई।
इसी तरह जावद की रामकन्याबाई, देवरी खवासा के ईश्वरलाल राठौर, सुवाखेड़ा के प्रकाशचंद्र, जीरन के भगवती प्रसाद, चेनपुरा के गट्टूसिह, चंद्रपुरा के संजय, उगरान के मांगीलाल, अरनिया बोराना के गोर्वधन लाल, जेतपुरा की प्रेमबाई, मोया के नन्दलाल, बिसलवास कलां के जगदीशचंद्र, सुवाखेड़ा की बीनाबाई, जवाहर नगर नीमच के महेन्द्र कुमार आदि ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर, अपनी समस्याएं सुनाई। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
=============
मनासा आईटीआई में प्रवेश के लिए हेल्पडेस्क स्थापित
नीमच 27 मई 2025, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मनासा में 2025 में आईटीआई में संचालित ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, कोपा, स्टेनो हिन्दी में प्रवेश के लिए हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। जिसमें पोर्टल शुल्क के अलावा कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा हैं। सम्पूर्ण रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग नि:शुल्क किया जा रहा हैं। कार्यालयीन समय में अवकाश के दिन सहित रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग की जा रही है। उक्त ट्रेड में प्रवेश के लिए 10 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मनासा में संपर्क कर सकते हैं।
=====================
”स्वावलम्बी महिला, सशक्तराष्ट्र”
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी मधुकुंवर, बैंक सखी के रूप में बनाई अपनी पहचान
नीमच 27 मई 2025, नीमच जिले के ग्राम धनेरियाकलां की मधु कुंवर ने आजीविका समूह से जुडने के बाद गणवेश सिलाई का कार्य प्रारंभ किया और बैंक सखी के पद पर कार्यरत हो कर समाज में खुद की एक नई पहचान बनाई है। साथ ही अपनी आर्थिक स्थिति को भी सुधारा है। समूह में जुड़ने से पहले वह गृहणी के रूप में कार्य करती थी तथा उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नही थी। उसके पति दूसरे लोगो के वाहन चलाने का कार्य करते थे। जिससे परिवार का पालन पोषण करने में काफी कठिनाई आ रही थी। समूह से जुड़ने से पहले वह घर से बाहर नही जाती थी। इस वजह से उसे कोई जानता भी नहीं था।
स्व सहायता समूह से जुड़ने के बाद मधुकुंवर को गणवेश सिलाई का कार्य मिला। आजीविका मिशन द्वारा उनका चयन बैंक सखी के लिए किया गया। इस पद पर चयन के बाद वह बैंक जाने लगी और बैंकिग प्रकिया समझने में आजीविका मिशन एवं बैंक से सहयोग मिला। आज वह बैंक सखी का कार्य बेहतर ढंग से कर रही है। लोगों को बैंकिग प्रक्रिया समझाने में सहयोग कर रही है। जब उनके समूह जय बंजरग बली स्व सहायता समूह को एक लाख रूपये की राशि मिली, तो उन्होने 25 हजार रूपये का ऋण लेकर, कपड़ों की सिलाई कार्य का प्रांरभ किया, इससे उन्हें प्रतिदिन दो सौ रूपये की आमदनी होने लगी और प्राप्त लाभ से उन्होने समूह से लिया हुआ ऋण नियत समय में समूह को वापस कर दिया। पुनः मधुकुंवर ने 40 हजार की राशि का ऋण लिया और स्वयं थोडी राशि मिलाकर एक वाहन खरीदा, जिससे उनके पति को भी रोजगार मिल गया। अब वह हर महीने 10 से 12 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त कर रही है। आजीविका मिशन से जुड़ने से उसकी एक नई पहचान बन गई है, और वह समाज की अन्य महिलाओं के लिये प्ररेणा स्त्रोत बन गई है।
===========
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से खुली स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की राह
नि:शुल्क ट्रेनिंग के साथ मिली आर्थिक मदद
नीमच 27 मई 2025, नीमच में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से लोगों का जीवन खुशहाली की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लागू पीएम विश्वकर्मा योजना से हर वर्ग के लोगों की जिंदगी संवर रही है। यह योजना देश के गरीब कारीगरों और शिल्पकारों को विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ने के लिए प्रारंभ की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की दिसंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शुरूआत की थी। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत बेरोजगार लोगों स्वरोजगार प्रशिक्षण एवं ऋण के माध्यम से रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना में सरकार द्वारा बढ़ई, लोहार, राज मिस्त्री, सुनार, कुम्हार, दर्जी, नाई, मोची, मूर्तिकार, खिलौना निर्माता आदि परम्परागत रोजगार से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता और कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
नीमच के पास दुदरसी गांव में भी एक राज मिस्त्री (मकान बनाने का कार्य) श्री गोपाल गायरी ने इस योजना का लाभ लिया हैं। इस योजना से गोपाल को पहले 7 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान चार हजार रूपये की राशि मिली। इसके बाद उन्हें बैंक द्वारा विश्वकर्मा योजनांतर्गत एक लाख रुपए का ऋण भी मिला। उन्होंने अपने राज मिस्त्री (मकान बनाने का कार्य) के कार्य में ऋण राशि का उपयोग किया। गोपाल ने प्राप्त ऋण राशि से मकान निर्माण में मिस्त्री के कार्य में आनेवाले उपकरण एवं सामग्री खरीदी और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाया। इससे उसका जीवन खुशहाल और समृद्ध हुआ हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना से मिली आर्थिक सहायता के बाद अब गोपाल और उनका परिवार प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दे रहा है।
============