समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 21 फरवरी 2025 शुक्रवार

//////////////////////////////////////////////
प्रदेश में एम.पी. ट्रांसको के सैलरी खाताधारकों के लिये यूनियन बैंक देगा कॉर्पोरेट बैंकिंग सेवाएं
रतलाम 20 फरवरी 2025/ मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के कार्मिकों के लिये मध्यप्रदेश में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अब उन्हें कॉर्पोरेट बैंकिग सेवाओं के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं प्रदान करेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों यूनियन बैंक जबलपुर और एम.पी. ट्रांसको के बीच एम.ओ.यू. साइन किया गया था, जिसमें यूनियन बैंक द्वारा सैलरी खाता स्कीम के अंतर्गत अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की गई है।
एम.पी. ट्रांसको के मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री मुकुल मेहरोत्रा ने बताया कि यूनियन बैंक, एम.पी. ट्रांसको के कार्मिकों को अत्याधिक नई सुविधाओं, जिनमें बिना शुल्क, डिजिटल उत्पादों से लैस कॉर्पोरेट सैलरी खाता की सुविधा प्रदान करेगा, इसके अतिरिक्त ऋण खातों में ब्याज में छूट, लॉकर किराए में छूट, रुपये सिलैक्ट डेबिट कार्ड (टॉप वेरियंट), मेडिकल तथा दुर्घटना बीमा, टर्म लाइफ बीमा एवं ओव्हरड्राल की सुविधाएं भी शामिल हैं। यह सुविधायें यूनियन बैंक में एम.पी. ट्रांसको के वेतन खाता धारिक कार्मिकों के लिये उपलब्ध रहेगी।
बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं में 75 हजार से कम वेतन पाने वाले के लिये यूनियन सुपर सैलरी एकाउंट एक्जीक्यूटीव एवं 75 से अधिक वेतन पाने वाले को लिये यूनियन सुपर सैलरी एकाउंट प्रीमियर श्रेणी में सुविधाएं दी जायेंगी। इसमें मुफ्त व्यक्तिगत बीमा, हॉस्पिकैश सुविधा, मुफ्त 10 लाख रूपये तक का टर्म बीमा, मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा, एटीएम से 1 लाख रूपये तक की नगद आहरण सीमा, 03 लाख तक पीओएस नगद आहरण जैसी अनेक सुविधाएं शामिल है। इसके अलावा परिवार के लिये हर तिमाही में 01 मुफ्त हेल्थ चेकअप, मुफ्त जिम सदस्यता, घरेलू हवाई अड्डों के लिये साल में 12 बार लाउंज एक्सेस की व्यवस्था शामिल है, सभी वेतन खाते के लिये ऋण सुविधाओं में भी छूट दी जायेगी।
अन्य सुविधाओं में 25 लाख रूपये से अधिक के होम लोन के लिये प्रोसेसिंग फीस में 100 प्रतिशत छूट एवं होम एवं व्हीकल लोन के ब्याज दर पर 0.10 प्रतिशत की छूट रहेगी। साथ ही परिवार के लिये रियायती स्वास्थ्य बीमा, वर्ष में 01 बार ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे निःशुल्क जीवन शैली जैसे लाभ दिये जायेंगे।
===============
एमएसएमई मंत्री काश्यप द्वारा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त
रतलाम/ भोपाल, 20 फरवरी। मोहन कैबिनेट द्वारा 18 फरवरी को एमएसएमई विकास नीति, स्टार्ट अप नीति और एमएसएमई को औद्योगिक भूमि एवं भवन आवंटन तथा प्रबंधन नियम के प्रमुख संशोधन मंजूर करने पर एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में तैयार की गई ये तीनों नीतियाँ प्रदेश के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। इससे प्रदेश की तस्वीर तो बदलेगी ही, यह लघु एवं मध्यम उद्यमियों की तकदीर बदलने में भी सहायक होगी। नई स्टार्टअप नीति से प्रदेश के युवाओं के आइडियाज को नए पंख लगेंगे, वही प्रदेश की प्रगति, समृद्धि और संपन्नता के नए द्वार भी खुलेंगे।
==================
स्वयं सहायता समूह खादी ग्राम उद्योग गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक उन्नति करें : विधायक श्री डामर
रतलाम में खादी ग्रामोद्योग उत्पादों की प्रदर्शनी सह विक्रय का शुभारंभ हुआ
रतलाम 20 फरवरी 2025/ खादी ग्रामद्योग हमारे देश की पहचान है, इसकी जड़े बहुत गहरी है। हमारे स्वयं सहायता भी समूह खादी ग्रामोद्योग गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक उन्नति कर सकते हैं। यह बात रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर ने रतलाम में रोटरी हाल में खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा आयोजित विक्रय सह प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कही। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री नाथूलाल गामड़, श्री गणेश मुनिया, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
विधायक श्री डामोर ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने हमारे देश में खादी की विशेष रूप से पहचान आम जनमानस में कराई है। हमारे स्वयं सहायता समूह में शामिल महिलाएं मसाले, अगरबत्ती आदि छोटे ग्राम उद्योगों के माध्यम से अपने परिवार का सशक्त आर्थिक आधार बन सकती है।
श्री शंभूलाल चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे देश की पहचान खादी आम जनमानस में आज भी अत्यंत लोकप्रिय है, इसके कारीगरों को शासन द्वारा सदैव प्रोत्साहित किया जा रहा है। श्री नाथूलाल गामड़ तथा श्री गणेश मुनिया ने अपने संबोधन में कहा कि खादी ग्राम उद्योग से जुड़े कारिगरों द्वारा यहां प्रदर्शित उत्पाद गुणवत्तायुक्त है। शासन द्वारा खादी ग्राम उद्योग से जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने कहा कि खादी हमारे देश भारत की पहचान रही है। देश भर में पहले कारिगरों ने इस ऊंचाई पर पहुंचाया है। खादी का महत्व इस बात से जाना जा सकता है कि महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन में खादी के चरखे का उपयोग हथियार के रूप में किया था। आजादी की लड़ाई में चरखा एक पहचान बना था। आज की पीढ़ी को भी खादी के महत्व से परिचित कराते रहना होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनी में प्रदर्शित उत्पाद गुणवत्तायुक्त है, उनकी शुद्धता की गारंटी है। प्रारंभ में उज्जैन से आए प्रबंधक श्री अजीत कुमार प्रजापति ने प्रदर्शनी के उद्देश्य से परिचित कराया। आभार जिला प्रबंधक खादी ग्राम उद्योग श्री दिनेश रैकवार ने माना।
उल्लेखनीय है कि आगामी 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले विक्रय सह प्रदर्शनी में खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा प्रदेश के कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों जैसे खादी के कपड़े, शहद, अगरबत्ती, साबुन, शैंपू आदि अन्य उत्पाद प्रदर्शनी में विक्रय के लिए रखे गए हैं।
===============
मध्यप्रदेश विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम 20 फरवरी 2025/ मध्यप्रदेश विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण विश्वकर्मा 22 फरवरी को जिले के दौरे पर आ रहे हैं। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री विश्वकर्मा 22 फरवरी को सायं 5.00 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा समाज के बंधुओं से भेंट करेंगे। श्री विश्वकर्मा 23 फरवरी को प्रातः 8.00 बजे शनि मंदिर ग्राम ढोढर में सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा सायं 4.00 बजे झाबुआ के लिए प्रस्थान करेंगे।
=============
आबकारी ठेका निष्पादन में भाग लेने के इच्छुक पोर्टल पर अपना पंजीयन कराएं
रतलाम 20 फरवरी 2025/ आबकारी ठेका निष्पादन में भाग लेने के इच्छुक आवेदक, ठेकेदार ई-आबकारी पोर्टल पर कांट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल के अंतर्गत अपना पंजीयन कराकर निष्पादन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि मदिरा दुकानों, एकल समूहो का निष्पादन नवीनीकरण, लॉटरी, ई टेंडर, ई टेंडर कम आक्शनके माध्यम से किया जाना है। इसके लिए पात्र आवेदको, ठेकेदार को ई- आबकारी पोर्टल पर कांट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल अंतर्गत पंजीयन कराना अनिवार्य है, उसके बाद ही पात्र आवेदक आबकारी ठेकों के निष्पादन में सहभागिता कर सकते हैं।
====================
मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अंतरित करेंगे लैपटॉप की राशि
89 हजार 700 से अधिक विद्यार्थियों के खाते में सीधे पहुँचेगी 224 करोड़ रूपये की राशि
भोपाल के प्रशासन अकादमी में 21 फरवरी को होगा कार्यक्रम
रतलाम 20 फरवरी 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 21 फरवरी को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटॉप की राशि अंतरित करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में 224 करोड़ रूपये की राशि भी अंतरित करेंगे। ये विद्यार्थी वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं। प्रत्येक प्रतिभाशाली विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लैपटॉप खरीदने के लिये दी जा रही है।
कार्यक्रम में भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य कुमार काश्यप, खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर और सांसद श्री आलोक शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।
================
दिशा समिति की बैठक अब 2 मार्च को
रतलाम 20 फरवरी 2025/ पूर्व निर्धारित तिथि के स्थान पर अब दिशा समिति की बैठक आगामी 2 मार्च को प्रातः 10:00 बजे आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा दी गई।