महिला की मौत के बाद उसके खाली पड़े भूखण्ड पर दबंगों का कब्जा करने का प्रयास

खाली पड़े भूखण्ड पर कब्जा कर शुरु कर दिया निर्माण कार्य
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। महिला की मौत के बाद खाली पड़े भूखण्ड पर कब्जा करने के मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद भी दबंगों द्वारा प्लाट पर कब्जा करने की नियत से निर्माण कार्य चलाया जा रहा है। पीड़ित पक्ष ने एसपी को शिकयत कर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार गांव झारड़ा में 30 बाय 66 का एक भूखण्ड लीलाबाई शर्मा के नाम से है। लेकिन लीलाबाई की एक साल पहले मौत हो गई थी। लीलाबाई के कोई संतान नही थी, मृत्यु पूर्व श्रीमती लीलावती अपने भाई जयप्रकाश शर्मा के बेटे कुलदीप के नाम से भूखण्ड की वसीयत कर दी थी।
इधर लीलाबाई की मृत्यु के बाद पड़ोस में रहने वाले शंभूपुरी गोस्वामी, द्वारकापुरी गोस्वामी ने उक्त खाली पड़े प्लाट पर कब्जा करने की नियत से निर्माण कार्य शुरु कर दिया। इसको लेकर कुलदीप के रिश्तेदार अजय मदन, साजिद, अरुण आर्य, महेश मेघवाल, विशाल मेघवाल गए और बिना अनुमति के अवैध निर्माण कार्य करने से रोका तो कित्तुखेड़ी निवासी शंभूपुरी पिता रुघनाथ गोस्वामी, द्वारकापुरी पिता रुघनाथपुरी गोस्वामी व धनुषपुरी पिता बसंतीपुरी गोस्वामी, झारड़ा निवासी नन्हीबाई पति खाजू खां ने कुलदीप के रिश्तेदार व मित्र के साथ जाति सूचक गालियां देकर मारपीट की।
कुलदीप ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट एससीएसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया और पकड़कर ले गए और कुछ समय बाद सभी को छोड़ दिया। नारायणगढ़ थानान्तर्गत झारड़ा पुलिस चौकी व ग्राम पंचायत झारड़ा को भी इसकी शिकायत की गई, उसके बाद भी दबंगों द्वारा रात के अंधेरे में निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक व सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई है।
इनका कहना:-
झारड़ा पंचायत सचिव अमरसिंह भाटी ने बताया कि अवैध कब्जे की शिकायत के बाद ग्राम पंचायत ने नोटिस जारी किया है, जिसका अभी तक कोई जवाब नही आया है, शीघ्र ही कार्रवाई करेंगे।
नारायणगढ़ टीआई अनिल रघुवंशी ने बताया कि दोनों पक्ष अपना-अपना कब्जा बता रहे है, मारपीट के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, राजस्व विभाग का मामला है, भूखण्ड को लेकर वही कार्रवाई करेंगे।
——